Faridabad NCR
राजस्व विभाग के बेहतर क्रियान्वयन के लिए करें अधिकारी कार्य : मंडलायुक्त विकास यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 अक्टूबर। फरीदाबाद मंडल आयुक्त विकास यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जमीन से संबंधित कोर्ट कोर्ट केसों में भी परिवर्तन होना चाहिए। ग्राम पंचायत और नगर निगम तथा नगर परिषद व नगर पालिकाओं की जमीन पर भी नियमानुसार सरकार द्वारा जारी हिदायतों पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित हो।
मंडल आयुक्त विकास यादव आज मंगलवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मंडल स्तरीय राजस्व संबंधी अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जमीन के केसों में लंबी डेट ना दें। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जमीन से संबंधित कार्यों को तरतीब वाइज पूरा करना सुनिश्चित करें। इस कार्य के लिए एमसीएफ, नगर परिषद और पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी शामिल करें।
उन्होंने उपस्थित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार रजिस्ट्री संबंधित केसों की समीक्षा प्रतिदिन करना सुनिश्चित करें। डेली बेसिस पर राजस्व विभाग की रजिस्ट्रियो तथा अन्य ऑनलाइन कार्यों की समीक्षा सुनिश्चित हो।
मंडलायुक्त विकास यादव ने कहा कि राजस्व विभाग के पुराने स्टाइल को बेहतर क्रियान्वयन करके आमजन को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि राजस्व विभाग में बहुत सारी दिक्कतें हैं। उन्हें दूर करना जरूरी है। इसके अलावा बैठक में लीज संबंधी पहलुओं सहित राजस्व विभाग के अन्य कोर्ट केसों के बारे में बारीकी से सुझाव सांझा किए गए।
बैठक में फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह, नूह के डीसी अजय कुमार, फरीदाबाद की एडीसी अपराजिता, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, एसडीएम बडखल पंकज सेतिया, डीआरओ विजेंद्र राणा सहित मंडल के तमाम राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी गण उपस्थित रहे।