Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद पुलिस ने 4 विभिन्न स्थानों से 140 किलोग्राम पटाखे किए जप्त, आरोपी दुकानदारों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : प्रदूषण पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस तथा क्राइम ब्रांच की टीम ने 5 अलग-अलग स्थानों से 140 किलोग्राम पटाखे जप्त कर के आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम तथा सरकारी आदेशों की अवहेलना करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बलबीर, राहुल, देवेंद्र, राजेंद्र तथा मनोज का नाम शामिल है। क्राइम ब्रांच 30, 85 तथा सेंट्रल ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को प्रतिबंधित पटाखों सहित काबू कर लिया। आरोपी बलबीर को सिटी बल्लभगढ़ एरिया से 53 किलोग्राम पटाखों सहित काबू किया गया। आरोपी राहुल को 22 किलोग्राम पटाखों सहित खेड़ीपुल एरिया से, आरोपी मनोज को 10 किलोग्राम पटाखों सहित सदर बल्लभगढ़, आरोपी राजेंद्र को 13 किलोग्राम पटाखों सहित सदर बल्लभगढ़ तथा आरोपी देवेंद्र को 42 किलोग्राम पटाखों सहित सराय थाना एरिया से काबू किया गया। इस प्रकार फरीदाबाद पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से 140 किलोग्राम पटाखे बरामद किए जिसमें फुलझड़ी, पटाखे, बम, आतिशबाजी, अनार इत्यादि सभी प्रकार के छोटे बड़े पटाखे शामिल हैं। आरोपियों ने बताया कि त्योहारों के अवसर पर पटाखों की अच्छी खासी बिक्री हो जाती है जिससे उनकी अच्छी आमदनी होती है। इसीलिए वह प्रतिबंधों के बावजूद चोरी छुपे पटाखे बेच रहे थे। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार 31 जनवरी 2023 तक ग्रीन पटाखों के अलावा अन्य सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, बिक्री तथा उपयोग पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा और यदि कोई इन आदेशों की अवहेलना करेगा तो उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com