Connect with us

Faridabad NCR

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश में 10 लाख कर्मियों के लिए एक मेगा भर्ती अभियान रोजगार मेला का शुभारंभ किया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज शनिवार को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईटी-3 स्थित डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में देश में 10 लाख कर्मियों के लिए एक मेगा भर्ती अभियान, रोजगार मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्र सरकार के विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति पत्र पहली किश्त में 75 हजार नवनियुक्त नियुक्तियों को सौंपे गए।

उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री ने नियुक्तियों को धनतेरस की बधाई और शुभकामनाओं के साथ संबोधित करते हुए शुरुआत की। उन्होंने कहा, “आज वह दिन है जब रोजगार मेला के रूप में एक नई कड़ी देश में पिछले 8 वर्षों से चल रहे रोजगार और स्वरोजगार अभियानों से जुड़ी हुई है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 75 साल को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार एक कार्यक्रम के तहत 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी कर रही है. आने वाले दिनों में उम्मीदवारों को उनके नियुक्ति पत्र भी सरकार की ओर से समय-समय पर मिलते रहेंगे. रोजगार मेले के अगले चरण में हम पूरे भारत के युवाओं को रोजगार देंगे।

पिछले 8 वर्षों में किए गए सुधारों के कारण भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया ने आकांक्षाओं को पंख दिए हैं।

इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार, अनुप्रिया पटेल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के द्वारा देश में 10 लाख कर्मियों के लिए एक मेगा भर्ती अभियान, रोजगार मेले का शुभारंभ किया किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को आज नियुक्ति पत्र दिए गए हैं वह भारत सरकार के जिस किसी  विभाग में भी सेवा देंगे वह देश के प्रति समर्पण भाव से काम करते हुए देश को आगे ले जाए। माननीय प्रधानमंत्री ने आज यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है। 2014 में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जब देश की सरकार बनी तब से लगातार आज तक निरंतर देश को बदलाव के परिवर्तन के एक नए दौर में ले जाने का प्रयास हो रहा है। आज हम आजादी के 75 वर्ष पूरे कर के अमृत काल में प्रवेश कर चुके हैं और अगले 25 साल बाद जब 2047 में आजादी का 100 वा वर्ष मनाएंगे तक तक देश को आत्मनिर्भर बनाने का एक मिशन हम सभी के समक्ष रखा है। भारत दुनिया का सबसे युवा राष्ट्र है। देश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्टैंड अप इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया जैसे बहुत सारे अभियानों के द्वारा सरकार लगातार प्रयास कर रही है जिससे देश का युवा स्वयं रोजगार का अवसर पैदा करें। स्टार्टअप इंडिया मिशन हमारे देश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण कड़ी बन रहा है। भारत दुनिया का तीसरा स्टार्टअप इको सिस्टम बन चुका है और सबसे बड़ी बात यह है कि स्टार्टअप का यह हमारा पूरा अभियान बड़े बड़े औद्योगिक शहरों तक सीमित नहीं है बल्कि छोटे छोटे शहरों और कस्बों से भी प्रतिभाएं निकलकर आगे आ रही हैं।

इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, पोस्टल सर्विस के निर्देशक भीषण सिंह, डीएवी कॉलेज की प्राचार्य सविता भगत सहित उद्घाटन कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com