Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने शातिर चैन स्नैचर किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 45 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने एक शातिर चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मुरसलीम है। आरोपी मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के गांव गवालदा का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से फरीदाबाद के एनआईटी 4/5 के चौक से चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। आरोपी स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला था। आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने फरीदाबाद में चोरी व स्नैचिंग कि 7 वारदातों को अंजाम दे रखा है। आरोपी ने थाना एनआईटी व एसजीएम नगर में दो-दो स्नैचिंग की को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी से 3 चेन और एक मंगलसूत्र बरामद, थाना डबुआ के दो स्नैचिंग के मामलों में ₹17000 नगद बरामद किए हैं। आरोपी ने पूर्व में डकैती, लूट, स्नैचिंग व चोरी की दर्जनों वारदातों को राजस्थान के तिजारा,तावडू, भिवाड़ी, चौपानी, टापू खेड़ा व नंहू जिले के तावडू व नूंह के एरिया में अंजाम दिया है। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी अभी जमानत पर था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।