Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 मार्च। मानव सेवा समिति रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर बेसहारा व जरूरतमंदों लोगों व परिवारों को खाने व खाद्य सामग्री के पैकेट मुहैया कराएगी। यह निर्णय शुक्रवार को मानव सेवा समिति कार्यालय मानव भवन में आयोजित की गई संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक में रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार, प्रमुख शिक्षाविद व मोटिवेटर प्रोफेसर एमपी सिंह, समिति के पदाधिकारी पवन गुप्ता, कैलाश शर्मा, अरुण बजाज, पी पी पसरीजा, गौतम चौधरी, केदारनाथ अग्रवाल राजेंद्र गोयनका शामिल हुए। बैठक में एमपी सिंह ने बताया कि उपायुक्त फरीदाबाद के सतत प्रयास से रेड क्रॉस सोसाइटी सेवा कार्यों में लगी हुई है। इन पुण्य कार्यों में सहयोग देने के कई एनजीओ व संगठन आगे आए हैं इनमें मानव सेवा समिति प्रमुख है जिसने सबसे पहले उपायुक्त महोदय से सब तरह का सहयोग देने की अपील की। उनके निर्देश पर ही यह बैठक आयोजित की गई है। बैठक में मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा ने रेडक्रॉस सचिव को बताया कि थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को लगातार रक्त मिलता रहे समिति इसके लिए सेक्टर नौ स्थित रोटरी ब्लड बैंक में रक्तदान प्रेमियों से रक्तदान कराना चाहती है इसके अलावा जरूरतमंद व बेसहारा लोगों को खाने व सूखी सामग्री के पैकेट मुहैया कराना चाहती है। लेकिन इसका वितरण सरकार द्वारा बनाई गई गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए रेडक्रॉस के निर्देशन में होना चाहिए। इस पर रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने तुरंत मंजूरी प्रदान करते हुए समिति को आश्वासन दिया कि समिति को रेडक्रॉस सोसाइटी पूरी मदद प्रदान करेगी। मंजूरी मिलने पर समिति शनिवार से खाने के 500 पैकेट तैयार करके जरूरतमंदों में बांटेगी। यह सभी सेवा कार्य सुचारू रूप से चलते रहे इसके लिए भोजन व खाद्य सामग्री पैकेट बनाने के कार्य का संयोजक राजेंद्र गोयनका व इनके वितरण के कार्य का संयोजक केदारनाथ अग्रवाल व ब्लड बैंक में रक्तदान कराने का संयोजक पीपी पसरीजा को बनाया गया है। मानव परिवार के संजीव शर्मा रमा सरना, अजय मल्होत्रा, अनूप गुप्ता, अमर खान, सुरेश गोयल आदर्श शर्मा जेपी सिंघल प्रदीप टिपडेबाल, महेंद्र सर्राफ आदि सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे।