Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा मीडिया के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 2 नवम्बर। जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा पत्रकारिता एवं जनसंचार, एनीमेशन एवं मल्टीमीडिया तथा सोशल वर्क के नये विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में अध्यक्ष तथा मीडिया निदेशक श्री उमेश उपाध्याय तथा नेटवर्क-18 में वरिष्ठ संपादक और एंकर श्री अमन चोपड़ा मुख्य वक्ता रहे तथा ‘मीडिया सूचना प्रौद्योगिकी और समाज’ विषय पर संवादात्मक सत्र में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती वंदना से हुई। संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का व्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर लिबरल आर्टस एवं मीडिया स्टडीज के डीन प्रो. अतुल मिश्रा भी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में कुलपति प्रो. तोमर ने विभाग के नये विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी शिक्षकों से प्राप्त ज्ञान एवं विभाग की सुविधाओं का उपयोग सीखने के लिए करें तथा कौशल विकास करें। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में संगी साथियों के महत्त्व पर भी भाव प्रकट किए। उन्होंने विद्यार्थियों को ज्ञान एवं कौशल से अपने भविष्य को बेहतर बनाने पर बल दिया।
मुख्य वक्ता श्री उमेश उपाध्याय ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन सीखने के लिए बेहतरीन अवसर होता है, जिसे व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए और इस समय का सही उपयोग करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को जिज्ञासु बनने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि जिज्ञासा से संचालित मस्तिष्क हमेशा समाधान ढूंढता है, प्रश्नों को उठाता है और समय पर उनका उत्तर प्राप्त करता हैं। ये सभी गुण पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए जरूरी है।
सत्र को संबोधित करते हुए श्री अमन चोपड़ा ने उभरते नये मीडिया के स्वरूप पर बोलते हुए कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए निरंतर समाचार पत्र पढ़ने की आदत और भाषा, विशेष रूप से हिंदी पर अनिवार्य नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान टाइम्स नेटवर्क की सीनियर न्यूज एंकर और सीनियर कॉरेस्पोंडेंट नैना यादव ने टीवी एंकरिंग एवं रिपोर्टिंग के परिपेक्ष एवं चुनौतियों पर चर्चा की। जनसंपर्क के विशेषज्ञ डॉ सुभाष सूद ने विज्ञापन एवं जनसंपर्क में उभरते रुझानों पर व्याख्यान दिया।
सामाजिक कार्य तथा एनीमेशन एवं मल्टीमीडिया के छात्रों के लिए भी समानांतर सत्रों का आयोजन किया गया। इंडस्ट्री में डिजिटल आर्ट पर वैभव रौतेला तथा इंडस्ट्री एक्सपर्ट रजत शर्मा ने एनीमेशन स्टूडियो में कार्यशैली पर चर्चा की। इसी प्रकार, सामाजिक कार्य के छात्रों के लिए ‘सोशल वर्क – प्रोफेशन, करियर और फ्यूचर’ तथा सामाजिक उद्यमिता और उभरते रुझानों पर देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं सपना पारीक ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में संवादात्मक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया, जिसने बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा, कवयित्री खुशबू मीडिया के विद्यार्थियों से रूबरू हुए। यशपाल शर्मा की आने वाली फिल्म ‘दादा लखमी’ की स्क्रीनिंग भी हुई। इस सांस्कृतिक संध्या में विभाग के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।