Faridabad NCR
ईनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन द्वारा किया गया तपेदिक के मरीजो को विशेष पोषाहार वितरित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 2 नवंबर। जि़ला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित अन्नदान-महादान मुहीम के तहत विक्रम सिंह, उपायुक्त एवम अध्यक्ष जि़ला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्गदर्शन मे रैड क्रॉस भवन फरीदाबाद मे ईनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के मरीजो को विशेष पोषाहार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे बडख़ल विधायिका सीमा त्रिखा ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथी के रूप में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी सचिव बिजेन्द्र सौरोत एवं विशेष अतिथि कि रूप में इनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन जिला चेयरमैन माला ऋषि व ईनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन की प्रधान संदिपीका वशिष्ट ने शिरकत की। मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा ने मुहीम को बहुत ही सार्थक बताते हुए तपेदिक के रोगियों से अपील करते हुए कहा कि तपेदिक रोग लाइलाज नही है यदि इसकी पूरी दवाइयों का सेवन पूर्ण रूप से किया जाए। दवाई हेतु विशेष पोषाहार की जरूरत होती जिसे ईनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन विभिन्न दानी सज्जन, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से पूरा करवाती है। उन्होने बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रोग एक खतरनाक संक्रामक रोग है सही समय पर इसका ईलाज नहीं होने पर यह जानलेवा हो सकती है। इसलिए अपने आप को इस बीमारी की चपेट में आने से बचाने के लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। जिससे आप खुद व अपने परिवार को इस जानलेवा रोग की चपेट में आने से बचा सकें। उन्होने कहा कि टीबी कि बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लडऩे में लहसुन कारगार होता है, रोगाणुरोधी गुण से भरपूर लहसुन, प्रतिरक्षा प्रणाली को भी बढ़ावा दे सकता है, पुदीने में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो तपेदिक से प्रभावित ऊतकों के उपचार में मददगार साबित हो सकते हैं इसी के साथ आंवला भी लेना चाहिए आंवले में जीवाणुरोधी गुण होते हैं।जगदीश सहदेव असिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब व संरक्षक रैड क्रॉस ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सभी तपेदिक रोगियों को दवाई का निरंतर प्रयोग करने बारे में सलाह दी । सफल मंच संचालन करते हुए डॉ एम पी सिंह ने सभी तपेदिक रोगियों को मुख्य अतिथि व अतिथियों के द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार दवाई तथा पोषाहार नियमित रूप प्रयोग करने का आह्वान किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने मे पुरषोत्तम सैनी उपाधीक्षक रैड क्रॉस व मधु भाटिया संयोजक तपेदिक कार्यक्रम ने कार्यक्रम सफल आयोजन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।।इस मौके पर आईआईडब्लू अध्यक्ष जेनेडा फार्कोन, संघ अध्यक्ष डॉ. सुरजीत कौर, क्लब सचिव अजु महाना, क्लब कोषाध्यक्ष पूजा जैन, क्लब आईएसओ मनीता सिंगला, क्लब संपादक नेन्सी बब्बर एवं अन्य मौजूद रहे।