Connect with us

Faridabad NCR

एनएसएस यूनिट व एनएचपीसी लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान से “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” मनाया गया

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ एम.के. गुप्ता जी के निर्देशन में एनएसएस यूनिट व एनएचपीसी लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान से “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” मनाया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं (जैसे वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता अथवा पत्रक निर्माण) का आयोजन किया गया जिसका विषय “विकसित राष्ट्र  के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत” रहा।

महाविद्यालय की  officiating प्रिंसिपल डॉ रुचिरा खुल्लर ने विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए भविष्य में भी एनएचपीसी से सहयोग की आकांक्षा जताई। एनएचपीसी, फरीदाबाद के प्रबंधक श्री गोपी चंद्र सिन्हा जी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और भविष्य में भी महाविद्यालय की बेहतरी के लिए अपने संस्थान के प्रयासों को जारी रखने का आश्वासन दिया। साथ ही वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सबीना ने विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने को प्रोत्साहित किया।

वाद-विवाद स्पर्धा के निर्णायक डॉ कविता सैनी तथा वाद विवाद व पत्रक-निर्माण स्पर्धाओं के निर्णायक श्री सुरेश, सुश्री पूजा गौर, श्रीमती चित्रा व श्रीमती कंचन ने अपने नीर क्षीर  विवेक से विजेताओं को चुना।

एनएसएस प्रभारी श्रीमती मोना ने सफलता पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन करवाया। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’  विषय पर काफी सुलझे अंदाज में वाद-विवाद किया तथा भाषण प्रस्तुत किए। प्रथम विजेता बबलू (बी ए, अंग्रेजी, प्रथम वर्ष), द्वितीय यश (बी.एस.सी, प्रथम वर्ष) और तृतीय विजेता जितेंद्र (बी ए, प्रथम वर्ष) रहे।
पत्रक निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम विजेता राधा (बी.एस.सी, प्रथम वर्ष), द्वितीय विजेता पूजा (बीबीए, द्वितीय), तृतीय विजेता देवानंद (बी.एस.सी, तृतीय वर्ष) रहे।  भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम विजेता यश, द्वितीय विजेता रमन व तृतीय विजेता आरती कुमारी रही।

मंच का संचालन डॉ अंशु भट्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापक श्री गिरिराज, डॉ जोरावर, सीता डागर, श्रीमती रिचा पांडे तथा सुश्री दीपा मनचंदा ने विशेष योगदान देकर इस आयोजन को सफल मनाया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com