Connect with us

Faridabad NCR

श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य रथ एवं निशान यात्रा संपन्न

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 08 नवंबर। श्री श्याम रथ सेवा मंडल द्वारा श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य रथ एवं निशान यात्रा का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल। दर्जन भर बैंड, ढोल पार्टी एवं डीजे द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीत एवं भजनों पर खाटू श्याम के भक्तों ने नृत्य कर वातावरण को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। जागरण में लखदाता जागरण एंड पार्टी ने श्री खाटू श्याम का गुणगान कर रातभर भक्ति रस की गंगा में  भक्तों  को डुबकी लगवाईं।

इस्माइलपुर गुरुद्वारा के निकट श्री खाटू श्याम पंसारी स्टोर से खाटू श्याम सेवक हरिओम एवं बांके बिहारी गुप्ता के नेतृत्व में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर प्रथम भव्य रथ एवं निशान यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ खाटू श्याम की आरती एवं निशान पूजन से हुआ। निखिल विहार से शुरू होकर रथ यात्रा अजय नगर, सोनी मॉडर्न स्कूल के सामने से होते हुए जगमाल एंक्लेव, रौशन नगर चौक से होकर लगभग तीन किलोमीटर का रास्ता तय करते हुए सुरजीत ऑफिस भाटी डेयरी अजय नगर जागरण स्थल पर संपन्न हुई। जागरण में गायक मंडली के भूपेंद्र यदुवंशी, गार्गी शर्मा, सुभाष दीवान, प्रेमकृष्ण तिवारी,विकास मिश्रा ने अपनी सुरीली आवाज से रातभर भक्ति रस की बयार बहाई।

आयोजक बांके बिहारी गुप्ता ने बताया कि यात्रा के दौरान रथ पर सवार खाटू श्याम जी की पालकी एवं राधा – कृष्ण बने बच्चों की भव्य एवं मनोहारी झांकी  विशेष आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा में हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं में पुरुष, महिला और  बच्चे भजन कीर्तन करते हुए हाथों में पवित्र रंगबिरंगे निशान लहराते हुए जय श्री श्याम – जय श्री श्याम, खाटू नरेश की जय, हारे के सहारे की जय, लख दातार की जय, तीन बाण धारी की जय के जयघोष करते हुए और बैंड, ढोल और डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। इस मनोहारी दृश्य से समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस आयोजन में समाजसेवी रवि भड़ाना, सब इंस्पेक्टर देवेंद्र और उनकी पुलिस टीम, सेवक हरी ओम, बांके बिहारी गुप्ता, श्री गणेश जोशी, उमाशंकर, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, सर्वेश कुमार, गौरव जिंदल, रिंकू, लाल सिंह, अरुण कुमार, गजेंद्र सिंह,डॉ देवानंद, वीरेंद्र कुमार,सचिन गुप्ता एवं अन्य सदस्य गण, कॉलोनीवासियों की सराहनीय भूमिका रही।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com