Faridabad NCR
तिगांव विधायक राजेश नागर ने गुरुपूरब पर अनेक गुरुद्वारों में की अरदास
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सिख गुरु नानकदेव जी के पूरब दिवस पर तिगांव विधायक राजेश नागर ने भी अनेक गुरुद्वारों में अरदास की और अनेक जगहों पर लंगरों में भी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी ने अपने कर्म कर्तत्व द्वारा समाज को जीने की एक नई राह दी। उन्होंने समाज को दया, धर्म और सेवा का मंत्र पढ़ाया जिस पर चलकर आज भी करोड़ों लोग समाजहित में जुटे हुए हैं। नागर ने कहा कि गुरुनानक देव जी ने मानवता का मूल मंत्र हमको दिया है जिसमें न कोई ऊंचा है न कोई नीचा है। उन्होंने हमें मानव रहना सिखाया और गुरुवाणी प्रदान की जो हमारा अनंत काल तक मार्गदर्शन करेगी।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि हमारी सरकार सर्वधर्म समभाव के लिए बड़े प्रयास कर रही है। इसी वर्ष अप्रैल में हमने पानीपत में खालसा पंथ का 300 साला जलसा आयोजित किया था जिसमें बड़ी संख्या में पंथ के लोग जुटे थे। इसके अलावा भी गुरुद्वारा की देखरेख व अन्य सुविधाओं पर भी भाजपा सरकार का रुख हमेशा ही झुका रहता है। हमने सभी की आस्था और विश्वास को मजबूती देने का काम किया है। हमारा मत है कि लोकतांत्रिक देश भारत में सभी को अपने मत को मानने लायक माहौल मिलता रहे। विधायक राजेश नागर ने कहा कि गुरुमत को मानने वालों को पूरी दुनिया उनकी सेवा के लिए जानती है। सिख पंथ ने कोरोना काल में भी सरकार के साथ मिलकर खूब सेवा की और यश कमाया है। मैं सभी का धन्यवाद करता हूं।
विधायक राजेश नागर गुरपूरब दिवस पर सेक्टर 37 गुरुद्वारा, इस्माइलपुर गुरुद्वारा सहित अनेक गुरुद्वारों में गए और लोकहित में अरदास की। गुरुद्वारा कमेटियों द्वारा उनको सरोपा भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता गिर्राज शर्मा, अजब चंदीला, कुलदीप गुप्ता, लाल मिश्रा, सरदार गुरचरण सिंह, उत्कर्ष गर्ग आदि अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।