Connect with us

Faridabad NCR

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल-2022 की मेजबानी करेगा जे.सी. बोस विश्वविद्यालय

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 नवम्बर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद का संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग 16 से 18 नवंबर, 2022 तक आयोजित होने वाले इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल, 2022 की मेजबानी करेगा। फिल्म महोत्सव का आयोजन विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में किया जायेगा।
प्रो. सुशील कुमार तोमर ने आज तीसरे इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल, 2022  का आधिकारिक पोस्टर लॉन्च किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग, लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज के डीन प्रो. अतुल मिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ. पवन सिंह मलिक, इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के निदेशक श्री चंदन मेहता, दक्षिण हरियाणा विद्युत बोर्ड के पूर्व निदेशक श्री एस.के. सचदेवा, संयोजक जीविका (दिल्ली एनसीआर) श्री राकेश रोशन रॉय, बीएसटी सिक्योरिटी एंड लेबर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री भीम सिंह तोमर, फिल्म और टीवी कलाकार श्री  दिनेश सहगल और वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडोगमा फेस्टिवल के पीआरओ श्री संजय चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।
फिल्म महोत्सव के दौरान विभिन्न श्रेणी में आमंत्रित फीचर फिल्म, वेब सीरीज, लघु फिल्म, वृत्तचित्र, एनिमेशन फिल्म और संगीत वीडियो प्रदर्शित किया जाएगा तथा फेस्टिवल के जूरी पैनल द्वारा चयनित श्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कृत किया जायेगा। आयोजकों ने दावा किया है कि इस फेस्टिवल में भारत एवं विदेशों के फिल्म कलाकार और फिल्मी हस्तियां हिस्सा लेंगी।
इस अवसर पर डॉ. सुशील कुमार तोमर ने फिल्म महोत्सव के आयोजकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल उभरते कलाकारों को प्रोत्साहन देते हैं बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच भी प्रदान करते हैं।
फेस्टिवल के दौरान फिल्म उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा मीडिया के छात्रों के लिए मास्टरक्लास का आयोजन भी किया गया है। फेस्टिवल के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है और उन्होंने भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com