Faridabad NCR
शहर के एक भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जायेगा, बस लोग घरों से बाहर न निकलें : डा. यश गर्ग
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : निगमायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा है कि नगर निगम प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि शहरवासियों को राशन, दूध, सब्जी, फल, दवाईयां और अन्य जरूरत की वस्तुएं उनके घरों पर ही उचित दामों पर मिलें। उन्होंने बताया कि शहर के बड़े-बड़े दुकानदारों से बात करके निगम प्रशासन ने शहर की रेजिडेन्टस वैलफेयर एसोसिएशनों को ऐसे परचून व दवा विक्रेताओं की सूची फोन नम्बर सहित उपलबध करवाई है जो शहर के लोगों को उनकी जरूरत की वस्तुएं उनके घरों पर ही उपलब्ध करवायेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा है कि नगर निगम प्रशासन ने यह संकल्प व्यक्त किया है कि शहर के एक व्यक्ति को भी भूखा नहीं सोने दिया जायेगा और उसे खाना हर हालात में उपलब्ध करवाया जायेगां। उन्होंने पुनः शहरवासियों से यह जोरदार अपील की है कि वे अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें और इस महामारी को यही सर्वोतम इलाज है।