Connect with us

Faridabad NCR

राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद की टीम का रीजनल सेंटर फ़ॉर बायोटैक्नोलोजी का भ्रमण

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 नवम्बर। रीजनल सेंटर फ़ॉर बायोटैक्नोलोजी फ़रीदाबाद (RCB) का भ्रमण आयोजित किया गया। बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के अन्तिम वर्ष के 26 छात्र-छात्राए विजिट  में गए थे। विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी मल्होत्रा, संकाय सदस्य डॉ. मर्यादा गर्ग और लैब अटेंडेंट श्री जितांशु ने छात्रों की अगुवाई करी। आदरणीय प्राचार्य डॉ. एम.के. गुप्ता ने हमें इसके लिए प्रेरित किया। लैब विजिट का आयोजन RCB के वैज्ञानिक डॉ. अविनाश बजाज की लैब में किया गया था। डॉ अविनाश बजाज द्वारा प्रदान की गई सहायता जबरदस्त थी। प्रयोगशाला सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही।

छात्रों को PCR, GEL-DOC, Mass Spectrometry, HPLC, SEM, TEM, NMR, Spectroscopy, Confocal microscopy, X-ray crystallography, आदि जैसी उन्नत तकनीकों की जानकारी मिली। इस दौरे ने छात्रों को जैव प्रौद्योगिकी और उच्च अनुसंधान के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. अविनाश बजाज की टीम ने छात्रों को Biotechnology की नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होने विद्यार्थियों के जलपान का भी प्रबन्ध किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com