Connect with us

Faridabad NCR

गांव अगवानपुर में आयोजित समारोह में मैथिल समाज ने विधायक का किया जोरदार स्वागत

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जगदम्बा मिथिला विद्यापति संघ ने आज विद्यापति पर्व में विधायक राजेश नागर का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर समाज ने अपनी मांगें भी रखीं। नागर ने कहा कि समाज की सेवा करना ही उनका उद्देश्य है।
विद्यापति पर्व पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि मिथिला को हमारी माता सीता के साथ जुड़ाव रहा है। जो हमारे आराध्य भगवान श्रीराम चन्द्र जी की भार्या हैं। सांस्कृतिक रूप से मिथिला बहुत समृद्ध है। हम मिथिलावासियों को सांस्कृतिक प्रचार प्रसार में सहयोग करते ही हैं और आगे भी करते रहेंगे। नागर ने कहा कि कोई भी समाज अपनी सांस्कृतिक पहचान से जाना जाता है। आप अपनी पहचान को कायम रखने के लिए इतने बड़े आयोजन कर रहे हैं जिससे आने वाली पीढिय़ों को भी अपनी मिट्टी से जुडऩे में मदद मिलेगी।
विद्यापति पर्व को मिथिला की आन बान शान का पर्व माना जाता है। जिसका आयोजन अगवानपुर में अनेक मिथिला कलाकारों की प्रस्तुतियों के संग हुआ। जिनमें दिलीप दरभंगिया, विकास झा, अरविन्द सिंह, रानी झा, डौली सिंह, वर्षा झा, आलोक आनन्द, धीरज आदि प्रमुख रहे।
इस अवसर पर आयोजन मंडल के सदस्यों ने कहा कि मैथिली बिहार की एकमात्र भाषा है जो संविधान के अष्ठम अनुसूची में शामिल है और मैथिली और मिथिलाक्षर आज की भाषा नहीं है। मिथिला देश का उल्लेख तो महर्षि वाल्मिकी ने भी किया है। समाज ने अन्य मांगें भी रखीं जिन पर विधायक ने अपना भरपूर सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश तंवर, प्रह्लाद शर्मा, सुधीर नागर, साहू प्रधान, बृजेश ठाकुर, सहीराम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com