Faridabad NCR
तीन दिवसीय इंडोगमा फिल्म महोत्सव, 2022 का होगा आगाज
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 नवंबर। जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग तथा सिनेमेहता प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 18 नवंबर, 2022 तक इंडोगमा फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने बताया कि यह फिल्म महोत्सव विश्वविद्यालय द्वारा दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले 2018 में भी विभाग ने यह फिल्म महोत्सव आयोजित किया था। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र में फिल्म निर्माता, निर्देशक तथा एशियन अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के फाउंडर प्रेसिडेंट तथा मिस अर्थ इंडिया कमेटी के चेयरमैन संदीप मारवाह मुख्य अतिथि होंगे। सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर करेंगे। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. एस. के. गर्ग, फैकल्टी ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज के डीन डॉ. अतुल मिश्रा तथा सिनेमेहता प्रोडक्शन के निदेशक चंदन मेहता भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर इंडोगमा के थीम सॉन्ग का भी लॉन्च किया जाएगा। फिल्म महोत्सव के पहले दिन क्षेत्रीय तथा डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की स्क्रीनिंग की जायेगी। फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन फीचर, शॉर्ट फिल्म, एनीमेशन फिल्म तथा कॉर्पोरेट फिल्मों की स्क्रीनिंग की जायेगी और 18 नवंबर को कार्यक्रम के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समापन सत्र में डॉ. मुकेश गंभीर इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सिनेमेहता फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर चंदन मेहता धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
बॉक्स
इस फिल्म महोत्सव में मीडिया छात्रों के लिए मास्टर क्लास का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पहले दिन सुप्रसिद्ध लेखक और निर्देशक श्री आशीष श्रीवास्तव छात्रों को फिल्म निर्माण के गुर सिखाएँगे। दूसरी मास्टर क्लास में प्रो. विनीत पांडे मुख्य वक्ता होंगे जो फिल्म लेखन तथा निर्माण पर छात्रों से संवाद करेंगे। इसके बाद एक प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध फिल्मकार तथा निर्देशक माइक बेरी छात्रों को संबोधित करेंगे।