Faridabad NCR
चौथे नवरात्रे पर वैष्णोदेवी मंदिर में मां कूष्मांडा की हुई पूजा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सिद्धपीठ महारानी श्री वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों के चौथे दिन मां कूष्मांडा की भव्य पूजा अर्चना की गई। प्रात: 4:30 बजे मंदिर के पुजारियों द्वारा पूजा अर्चना कर नवरात्रों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंदिर में केवल पुजारी ही उपस्थित थे। इनके अलावा श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट नहीं खोले गए। सरकार एवं जिला प्रशासन की हिदायतों के अनुसार नवरात्रों में मंदिर नहीं खोला जाएगा। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए पूरे विश्व के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने माता रानी से अरदास करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लडऩे के लिए पूरे विश्व को शक्ति प्रदान करो और इस भयंकर आपदा से लोगों का बचाव करो। इस अवसर पर प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि मां कूष्मांडा की भव्य पूजा अर्चना करते हुए उन्हें प्रसाद का भोग लगाया गया। उन्होंने बताया कि जो भी भक्त नवरात्रों के अवसर पर मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना करते हुए सच्चे मन से अरदास करता है, उसकी मुराद अवश्य पूरी होती है। श्री भाटिया के अनुसार मां कूष्मांडा का प्रिय भोग मालपुआ तथा पीला रंग बेहद पसंद है। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने लोगों से अपील की कि वह इस महामारी से बचने के लिए पूर्ण उपाय करें। अपने व अपने परिवार का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने सभी से कहा कि इस दुखद घडी में संयम व सब्र रखें तथा सरकार पर पूरा भरोसा रखें। उन्होंने इस बीमारी से लडऩे के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करने की भी लोगों से अपील की।