Faridabad NCR
मनोहर सरकार में किसानों के हितों के लिए अनेकों योजनाएं हुई क्रियान्वित : नयनपाल रावत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि प्रदेश की मनोहर सरकार ने किसानों के हितों के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की है, जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की सेम की समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे है, जल्द ही उन्हें इस समस्या से भी मुक्ति दिलवाई जाएगी। विधायक नयनपाल रावत आज सेक्टर-15ए स्थित अपने निवास पर अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इस दौरान विधायक नयनपाल रावत ने अधिकारियों से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याे की समीक्षा की और उन्हें दिशा निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द जो विकास कार्य अधूरे पड़े है, उन्हें जल्द पूरा किया जाए। विधायक ने कहा कि पृथला क्षेत्र में लगभग 30 ट्यूबवेल नए लगाए जाएंगे और जितनी भी पुलिया बनी हुई है उनका चौड़ीकरण भी किया जाएगा वहीं उन्होंने दर्जनों गांवों में किसानों को सेम की समस्या के कारण हो रहे नुकसान को लेकर अधिकारियों के साथ नीति भी बनाई है ताकि आगामी दिनों में गेहूं की फसल किसान अपने खेतों से ले सकें और उनको किसी तरह की कोई परेशानी ना आए। विधायक श्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुरूप 8 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल को लेकर निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिसके बनने के बाद दर्जनों गांवों के लोगों को आवाजाही में आसानी होगी। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि पिछले आठ सालों में मनोहर सरकार ने किसानों के हितों के लिए अनेकानेक योजनाएं शुरू की है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस राज में किसानों का शोषण कर उन्हें भुखमरी के कगार पर पहुंचा दिया था। उन्होंने कहा कि किसान भी भली भांति जानते है कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो उनके हितों की सोचती है। इस अवसर पर एसई आरके बत्रा, एक्सईएन पलवल एस.पी. गर्ग, एक्सईएन फरीदाबाद विरेंद्र रावत, ज्ञान कौशिक आदि मौजूद थे।