Faridabad NCR
छात्रों को कराया गया “राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान” में इंडस्ट्रीयल विजिट
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-डु-बी यूनिवर्सिटी) ने बेसिक एंड एपलाइड साइंस और इंजीनियरिंग छात्रों को “राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान” में इंडस्ट्रीयल विजिट कराया गया। जिसमें छात्रों को ऑपरेशन के साथ प्रैक्टिकल चीजों के बारे में बताया गया।
उप महानिदेशक श्री विक्रांत शर्मा ने प्रारंभ में सौर ऊर्जा और उसके सयंत्रों के महत्व पर सूचनात्मक भाषण प्रतिस्पर्धा की। तत्पश्चात जगह का दौरा किया। जहां वे दक्षता की जांच करने के लिए सौर पैनलों का परीक्षण कर रहे है। मुख्य रूप से वे दो तरफा सौर पैनलों पर काम कर रहे है। छात्रों को प्रयोगशाला का दौरा कराया गया, जहां उन्होंने प्राप्त कोटिंग, संश्लेषण और उनके उद्देश्य के लिए अत्यधिक कुशल मशीनों के साथ काम कर रहें है। डॉ. मृणाल दत्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान 2013 में गुरूग्राम में हुई थी। इसका उद्देश्य स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में काम करना है। इतना ही नहीं छात्रों को प्रयोगशालाओं से जुड़ी कई बारीखियों से भी अवगत कराया गया। बेसिक एंड एपलाइड साइंस के डीन ए.के.झा ने बताया कि इस इंडस्ट्रीयल विजिट में छात्रों को बहुत कुछ सिखने को मिला। जिसमे छात्रों ने नई पीढ़ी के सौर कोशिकाओं की कार्यप्रणाली भी सीखी।