Connect with us

Faridabad NCR

पंजाबी भवन में लगाया गया विशाल रक्तदान व मैमोग्र्राफी शिविर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा पंजाबी सभा और अखिल भारतीय लैय्या बिरादरी के सहयोग से विशाल रक्तदान व मैमोग्र्राफी शिविर सेक्टर-16 पंजाबी भवन में लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजय गौड पूर्व राजनैतिक सचिव मुख्यमंत्री हरियाणा,अति विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र चौधरी निर्वतमान वरिष्ठ उपमहापौर,पंजाबी सभा चेयरमेन वासदेव सलूजा,प्रधान संजीव सलूजा,धरम बरेजा असिसटें गर्वनर रोटरी क्लब डिस्टिक-3011  एवं प्रधान अखिल भारतीय लैय्या बिरादरी कमेटी,महासचिव राजू मिगलानी,रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद  संस्कार के प्रधान मनोज गुलाटी,सचिव चन्दर नारंग,कोषाघ्यक्ष सुमित बंसल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर अजय गौड ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वेच्छा से किया गया रक्तदान एक मनुष्य का दूसरे जरूरतमंद मनुष्य को दिए जाने वाला सबसे अनमोल तोहफा है। जोकि अनमोल व अतुलनीय होता है। आपका दिया हुआ रक्त 4 लोगों की जान बचाता है। दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की,गर्भवती महिला की,आपरेशन के दौरान और थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों की। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं है। उन्होनें शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं की प्रंशसा करते हुए कहा कि परोपकार की भावना से किया गया कार्य हमेशा सफलता की और अग्रसर करता है। संजीव सलूजा ने कहा कि विज्ञान की शिखिर उन्नति के बाद भी मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है और मानव जीवन को बचाने के लिये मानव रक्त ही काम आता है। धरम बरेजा व राजू मिगलानी ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में 4 बार ,जिसका हीमोगलोबिन 12.5 से ज्यादा हो तथा उम्र 18 से 62 वर्ष हो,वजन 50 किलो से ज्यादा हो रक्त दे सकता है। जीवन को लंबा जीने के लिए इससे बड़ा कोई मंत्र नहीं है। रक्तदाता बधाई के पात्र है। मनोज गुलाटी,चन्दर नारंग व सुमित बंसल ने कहा कि जब रक्त की जरूरत पड़ती है तो उस समय भगवान नजर आता है या फिर रक्तदाता नजर आता है। रक्तदान करने से कभी भी किसी को कोई नुक्सान नहीं होता, बल्कि रक्त का दान करने से शरीर में ब्लड की मात्रा निरंतर उच्च गुणवत्ता में ब्लड को बनाती रहती है। मैमोग्राफी कैम्प में आधुनिक मशीनों द्वारा महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की भी जांच की गई। मंच का संचालन विश्व विख्यात कवि दिनेश रघुवंशी ने किया।
इस अवसर पर असिसटेंट गर्वनर संजय गेरा,मनमोहन गुप्ता,पवन डाबर प्रधान सखी सर्वर बिरादरी,ओमप्रकाश नारंग,लोकनाथ मिगलानी,पप्पू नागपाल,तिलकराज मिगलानी,घनश्याम वधवा, दीनानाथ वधवा,किशन छाबड़ा,दीपक राज,संजय धीगड़ा,अमित मिगलानी, टिंकू मिगलानी,सचिव मोहित नारंग,राजू बतरा,कमल नारंग,धीरज शर्मा,मोहित,देवेन्द्र थरेजा, अनिल कुमार(अन्नू),उमेश गोयल, राजीव गिरधर,यश बब्बर,तिलक अरोड़ा,राजेश अरोड़ा,ओमप्रकाश डावर,मोहन मिगलानी,राजकुमार बरेजा,चन्दर प्रकाश बरेजा,हरीश बरेजा,लक्ष्मण दास नारंग,तुषार बरेजा,कनुप्रिया गुलाटी,कोमल बरेजा,पूजा नारंग,पूजा जैन,कविता गुप्ता,कचंन गुप्ता,प्रियंका कोठारी,रेनू चिकारा व रोटरी ब्लड बैक से दीपक प्रसाद मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com