Faridabad NCR
चोरी के मुकदमे में शामिल दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच 65 ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने चोरी के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुलदीप उर्फ पगला पुत्र शीशपाल तथा कुलदीप पुत्र खसरा का नाम शामिल है। दिनांक 15 नवंबर को आदर्श नगर थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें पीड़ित ने बताया कि रात को वह किसी काम से बाहर गए थे और जब सुबह वापस आए तो उनके घर का कुंडा टूटा हुआ मिला और घर से चांदी के आभूषण गायब थे। शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को कल सुभाष कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों अपराधी शातिर चोर हैं जिसमें आरोपी पगला के खिलाफ फरीदाबाद में चोरी की धाराओं के तहत 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी कई बार जेल की सजा काट चुका है और बाहर आते की चोरी की वारदात को अंजाम देता है वहीं आरोपी कुलदीप के खिलाफ भी चोरी की धाराओं के तहत तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी रात के समय निकलते हैं और अपने साथ लोहे की एक रोड़ रखते हैं। आरोपियों गलियों में आवारा घूमते रहते हैं। यदि किसी घर के बाहर ताला लगा होता है तो आरोपी रोड से घर की कुंडी तोड़कर अंदर घुस जाते हैं और घर से सारा सामान चोरी कर लेते हैं। आरोपियों की निशानदेही के आधार पर उनके कब्जे से 10 चांदी के सिक्के तथा 22 जोड़ी पैरों के बिच्छूआ बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।