Faridabad NCR
डीपीएस सूरजकुंड में मनाया 21वां स्थापना दिवस
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 नवम्बर। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के फाउंडेशनल स्कूल डीपीएस सूरजकुंड ने रॉयल इम्पेरियो, चार्मवुड विलेज, सूरजकुंड में अपनी मूल संस्था का 21वां स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम को जोश का नाम दिया गया जिसमें फिटनेस, संगीत व बच्चों व अभिभावकों के बीच के रिश्ते को मजबूूत करना उद्देश्य रहा। सेहत और मनोरंजन का अनूठा संगम इस कार्यक्रम में देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की प्रिंसिपल श्रीमती सुरजीत खन्ना ने दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर अभिभावकों व बच्चों ने स्वादिष्ट व सेहतमंद पकवानों का भी लुत्फ उठाया। इस मौके पर हेल्थ ब्रिक्स द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर बच्चों ने जुंबा, योगा और ट्विस्ट एंड टर्न का भी लुत्फ उठाया। कार्यक्रम स्थल को झंडों, तोरणों और बैनरों से बड़े पैमाने पर आकर्षक रूप दिया गया। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्रदूषण : वृख समाधान है नामक एक गतिविधि के माध्यम से आए हुए अभिभावकों ने बच्चों के साथ अशोक के पौधे लिए तथा उन पौधों को स्कूल में बच्चों के नाम से लगाया जाएगा। इस अवसर पर चार्मवु विलेज के इस्टेट मैनेजर को 50 पौधे दान किए गए। इस मौके पर प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने कहा कि आज का दिन न केवल डीपीएस की मूल संस्था के स्थापना दिवस के तौर पर यादगार रहा बल्कि स्कूल, अभिभावकों व बच्चों के बीच भी अनोखा रिश्ता कायम हुआ। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में फिटनेस और मनोरंजन के साथ अभिभावकों व बच्चों ने खूब मस्ती की। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।