Connect with us

Faridabad NCR

एडीसी अपराजिता ने किया श्री गोपाल गौशाला का निरीक्षण

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 नवंबर। एडीसी अपराजिता ने बड़खल सूरजकुंड रोड, ऊंचा गांव में स्थित श्री गोपाल गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गौवंश सेवा करना पुण्य का काम होता है। इस दौरान उन्होंने गौशाला में रहने वाली गायों के चारे से लेकर उनके रहन-सहन की व्यवस्था की बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में गौ वंशों के रखरखाव की स्थिति देखी और अधीनस्थ कर्मचारियों  को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि गौशाला में गोवंशों के रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।

एडीसी अपराजिता ने कहा कि गौशालाओं में गोवंश को सर्दी से बचाने के उचित इंतजाम किए जाएं। इसके अलावा गाय के खाने पीने का भी विशेष ध्यान रखा जाए। समय-समय पर उनके चारे की व्यवस्था और उनके स्वास्थ्य की जांच करते रहे ताकि गौशाला में रहने वाली गायों को कोई परेशानी न हो।

इसके साथ ही एडीसी अपराजिता ने डी प्लान के तहत किए गए विकास कार्यों का गांव बड़खल में छोटी मस्जिद के पास वाले रोड का निरिक्षण किया। उन्होंने कहाकि  बडख़ल गाव में हो रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। गाव के विकास के लिए  कोई कमी नही छोड़ी जाएगी।

इस मौके पर जेई लवलीन अरोड़ा, रमजान खान सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com