Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 मार्च। वाहे गुरु मेहर करो…..प्रार्थना के ये बोल प्रतिक सिंह के हैं। जो आजकल करोना वायरस से एतिहात के तौर पर बचाव के लिये जिला प्रशासन द्वारा किए गए लॉकडाउन के दौरान जरूरमदो लोगो की सहायता कर रहे हैं। डीसी फरीदाबाद यशपाल के कुशल मार्गदर्शन ओर एसडीएम पंकज कुमार सेतिया के दिशा-निर्देशानुसार अपनी स्टडी ग्लोबल सर्विस कंपनी के माध्यम से दैनिक ध्याड़ीदार मजदूरों, लेबर क्लास लोगो, रिक्शा चालकों व इसी प्रकार के अन्य जरूरमन्दों के परिवारों की मदद करने के लिये स्व-इच्छा से आगे आए प्रतीक सिंह ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि वो सिख परिवार से तालुक्क रखते हैं। उन्हे सेवा के ये संस्कार उनके परिवार से विरासत मे मिले हैं। जिनको मूरत रूप देने का यही एक समय है। जब साधन-सप्पन्न लोग करोना वायरस से बचाव के चलते घरों में रहकर एतिहात बरत रहे हैं, पर इस दौरान एसे भी गरीब-जरूरमंद परिवार हैं।जो दैनिक रूप में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते है। जिनके लिए आज परिस्थितियों के चलते रोजी- रोटी की समस्या उतपन्न हो गई है। एसे लोगो की मदद के लिये उनकी स्टडी ग्लोबल सर्विस, कंपनी ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर वाहेगुरु मेहर करो नामक कंपेन शुरू किया है। जिसके अंतर्गत वो 700 रुपये कीमत की खाने-पीने की किट जिसमें दाल, चावल, चीनी, आटा, घी, साबुन, मसले, चायपत्ती, आलू सहित करोना वायरस से बचाव के लिये 2 मास्क जैसी तकरीबन 14 आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। जरूरमदो को देकर उनकी मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मदद का यह कार्य जिला प्रशासन की अनुमति ओर सरकार की सभी हिदायतों की अनुपालना के साथ पिछले 5 दिनों से कर रहे हैं। इस कड़ी में आज उन्होंने 60 हजार रुपये कीमत की 120 कीट जरूरमदो को वितरित की है। इस सम्बंद में एसडीएम पंकज सेतिया ने प्रतीक सिंह व उनके टीम के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि करोना वायरस की इस संकट की घड़ी में प्रतीक सिंह व उनकी टीम व कम्पनी द्वारा जरूरमदो के लिये किये जा रहे प्रयास सराहनीय है जिससे समाज के अन्य लोगो, संस्थाओ, सघठनों को भी प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए। उन्होंने साधन-संपन्न परिवारों-सगठनों का आव्हान किया है कि इस प्रकार के जरूरमदो की एसी किसी भी प्रकार की मदद के लिये सम्बंदित व्यक्ति-संस्था व संगठन जिला प्रशासन से संपर्क कर सकता है।