Faridabad NCR
डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “मॉम एंड मी फिएस्टा” कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर नौ स्थित डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “मॉम एंड मी फिएस्टा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद के विभिन्न प्ले स्कूलों ने हिस्सा लिया जिनमें बाल बसेरा, लिटिल वंडर, लॉर्ड शिवा, लिटिल स्टार, स्प्रिंगफील्ड, आनंद किड्स, किंडर गार्डन, गोल्डन नेक्स्ट, टॉडलर किंगडम, फन वैली, सेमेस्टर, लिटिल रोज प्ले स्कूल, श्रीजी किड्स प्ले स्कूल, हाई हो प्ले स्कूल, फ्रीफ्लाई प्ले स्कूल, जिंगल बेल प्ले स्कूल, रिया इंटरनेशनल, एबीसीडी प्ले स्कूल इत्यादि विभिन्न स्कूलों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अकॉर्ड हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर हिमांशु अरोड़ा जी, डॉ स्वाति अरोड़ा उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडल के रूप में समाजसेवी रमा सरना जी, आदित्य आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रधाना चार्य श्रीमती उषा वर्मा जी, समाजसेवी प्रीति दुबे, अग्रवाल पब्लिक स्कूल से प्रधानाचार्य मिताली अग्रवाल जी, ने अपने विवेका अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान के लिए बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान के विजेताओं का चयन किया। इस अवसर पर विद्यालय में ग्रुप डांस प्रतियोगिता, -फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर तथा अभिभावकों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्रुप डांस में क्रमशः बाल निर्माण की टीम प्रथम स्थान लिटिल फ्लावर द्वितीय स्थान तथा सीडलिंग प्लेस्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हुसैन, सीडलिंग प्ले स्कूल प्रथम स्थान, स्वीकृति लिटिल फ्लावर प्ले स्कूल तथा आरूष सीडलिंग प्ले स्कूल, द्वितीय स्थान पर रहे, पीहू बाल निर्माण सेक्टर 7 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर रेस में रानी लिटिल फ्लावर स्कूल प्रथम स्थान, संगीता बाल निर्माण स्कूल द्वितीय स्थान, खुशी लिटिल फ्लावर स्कूल से तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य तथा अतिथियों द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर ज्योति गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का तथा विभिन्न प्ले स्कूलों के प्रधानाचार्य ओं का हृदय से आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।