Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 मार्च। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा दिल्ली की तरफ से आ रहे मजदूर लोगो के ठहरने के लिए फरीदाबाद के 9 स्कूलों में व्यवस्था की गई है। बाहर के प्रदेशो के लोगो के ठहरने, उनके खाने सहित अन्य व्यापाक प्रबंध किये गए है। इस कार्य के लिए प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पूर्णता पालना की जा रही है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा फरीदाबाद में अब मजदूरों की संख्या पहले से कम हो रही है। मूलचंद शर्मा ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील लाक डाउन के मद्देनजर महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के नियमों का पालन करें। जो जहाँ है, वही रहे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में हालत कंट्रोल में है और लोगो को कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी।