Connect with us

Faridabad NCR

नेहरू कॉलेज की न्यायिक साक्षरता प्रकोष्ठ ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :डॉक्टर महेंदर कुमार गुप्ता, प्राचार्य के नेतृत्व में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्नातक राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के न्यायिक साक्षरता प्रकोष्ठ लीगल लिटरेसी सेल ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 30 11 2022 को किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे निबंध लेखन, कविता पाठ, वाद-विवाद, व्याख्यान, स्केट (व्यंग नाटक) ऑन द स्पॉट चित्रकला नारा लेखन पावरप्वाइंट प्रस्तुति, वृत्तचित्र तथा प्रश्नोत्तरी महाविद्यालय के प्रांगण में विभिन्न मंचों पर आयोजित की गई। जिन प्रतियोगिताओं के विषय सूचना का अधिकार, मौलिक अधिकार और कर्तव्य एसिड अटैक, बाल विवाह, दहेज प्रथा, पर्यावरण आदि थे विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 90 विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ रुचिरा खुल्लर कार्यवाहक प्राचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों ने न्यायिक साक्षर जागरूकता अभियान एवं प्रतियोगिताओं की जरूरत और महत्व पर प्रकाश डाला। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और 500, 300, तथा 200 के नगद पुरस्कार दिए गए। नेहरू कॉलेज ने प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, वृत्तचित्र और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, पावर प्वाइंट प्रस्तुति ऑन द स्पॉट चित्रकला, कविता पाठ में द्वितीय एवं भाषण प्रतियोगिता पावर पॉइंट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का स्थान भी राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ। डॉक्टर पूनम प्राध्यापिका ने मंच का संचालन किया। न्यायिक साक्षरता प्रकोष्ठ की आयोजक डॉ सुप्रिया दिनोदिआ ने निर्णायक एवं समर्पित शिक्षक वर्ग के योगदान से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। डॉ अंशु नैयर ने मुख्य अतिथि टीम प्रभारी और प्रतियोगिताओं के लिए धन्यवाद तथा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर श्रीमती अरुण लेखा, श्रीमती प्रीती कपूर, डॉ. लेना शर्मा, डॉ प्रतिभा चौहान, कविता सैनी, अशोक अहलावत, श्रीमती सोनिका, श्रीमती रंजीता जून, श्रीमती अनीता यादव, श्रीमती रजनी शर्मा श्री अवनीश कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com