Faridabad NCR
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने किया मेगा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बैंकिंग क्षेत्र में अग्रणीय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उपभोक्ताओं के लिए मेगा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय कार्यालय से महाप्रबंधक सत्यनारायण शामिल हुए, जबकि विशेष तौर पर दिल्ली अंचल के जोनल हेड जे.एस. साहनी तथा दिल्ली सेंट्रल रीजन के रीजनल हेड डा. हिमांशु गुप्ता उपस्थित रहे। शिविर में रिटेल श्रेणी में कुल 62 करोड़ के ऋण वितरित किए गये, जबकि एमएसएमई श्रेणी में कुल 26 करोड़ के ऋण वितरित किए गये वहीं कुल बचत खाते 2260 ,पीएमजीडीवाई 727,पीएमएसबीवाई 1698,पीएमजीबीवाई 567, एपीवाई 150 खोले गये। इस मौके पर मुख्यातिथि केंद्रीय कार्यालय से महाप्रबंधक सत्यनारायण ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया उपभोक्ताओं के प्रति अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहा है, बैंक उपभोक्ताओं को हर प्रकार के लोन चाहे वह हाऊसिंग लोन हो या फिर औद्योगिक या फिर वाहन लोन है, हर तरह के लोन वाजिब दरों पर उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से बैंक सीधा उपभोक्ताओं से जुडक़र उनकी समस्या उनकी मदद करता है। शिविर में टाटा एआईए और बजाज एलियंज़ ने भी भागीदारी की और विजया डायग्नोस्टिक की तरफ़ से फ्री हेल्थ चेकअप किया गया। कार्यक्रम को आरजे गुलाटी ब्रदर्स ने कवर किया।