Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन ने मेट्रो हॉस्पिटल में फरीदाबाद जिले के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य को साइबर क्राइम, जुवेनाइल जस्टिस और पॉस्को एक्ट के बारे में किया जागरूक

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल ने चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ मिलकर मेट्रो हॉस्पिटल में जिले के सभी प्रधानाचार्य को साइबर, महिला व बाल अपराध के बारे में जागरूक किया। सभी प्रधानाचार्य को बच्चो की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून और साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम फ्लाइंग से एसीपी राजेश चैची, साइबर थाना से इंस्पेक्टर सतीश, जिला बॉल संरक्षण इकाई से अपर्णा, चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला कॉर्डिनेटर सुनीता बैसला और मैट्रो हॉस्पिटल की सीइओ साना जी उपस्थित रहे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सुनीता देवी ने सभी अथितियों को स्वागत किया। एसीपी राजेश चेची ने सभी को बच्चो के अधिकारों की रक्षा करने के लिए बनाए गए कानून के बारे में जानकारी दी। उसके बाद सेंट्रल साइबर थाना इन्चार्ज इंस्पेक्टर सतीश ने सभी को आए दिन होने वाले साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया। इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि आए दिन बच्चे ही नही बड़े लोग भी साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं उन्होंने बताया कि अगर आपके साथ में कोई भी साइबर अपराध होता है तो आप घबराए नही ओर न ही डरे। इसके बारे में आप 1930 जो साइबर क्राइम टोल फ्री नम्बर है इसपर या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत कर सकते हैं उसके बाद सुनीता देवी ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 के बारे में बताया जिसके अंतरंगत चाइल्ड हेल्पलाइन की सेवाओ के बारे में बताया कि आप किसी भी बच्चे के साथ ऐसा कोई भी अपराध होता है तो आप इसकी जानकारी 1098 पर दे और बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों को रोकने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन ओर पुलिस का साथ दे उसके बाद जिला बाल संरक्षण इकाई से आई अपर्णा ने सभी प्रिंसिपल को पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी जिसके अंतर्गत छोटे बच्चों के साथ होने वाले यौन शोषण के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के समापन पर मेट्रो हॉस्पिटल द्वारा जागरूक करने के लिए आए सभी कर्मचारियों का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com