Faridabad NCR
निगमायुक्त डा.यश गर्ग ने शहरवासियों से की अपील, लोग अपने घरों से बाहर न निकलें
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 मार्च। नगर निगम प्रशासन शहरवासियों को कोराना महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए आज रविवार को भी पूरे जी-जान से जुटा रहा। निगम के सफाई, फायर ब्रिगेड, इंजिनियरिंग विंग के अधिकारियों वे कर्मचारियों ने आज यहां हरियाणा सरकार, जिला प्रशासन व निगमायुक्त डा. यश गर्ग के दिशा-निर्देषों के अनुसार विभिन्न वार्डों, सेक्टरों, कालोनियों व स्लम बस्तियों को सेनीटाईज किया। ष्निगम की टीमों के द्वारा संतोष नगर झुग्गी वार्ड 26, सैक्टर-29, ए0सी0 नगर सी0-ब्लाॅक, अचीवर कालोनी, सैनिक कालोनी, जनता कालोनी, सैक्टर-11 ए0-ब्लाॅक, सैक्टर-15ए0 बूस्टर, वार्ड नं0 23, सैक्टर-15ए0 मकान नं0 300 वाली पाकेट, सैक्टर-11 ए0-ब्लाॅक, पंजाबीवाड़ा, सैन्ट थाॅमस स्कूल पाकेट सैक्टर-8, सैक्टर-18ए0, गांव नवादा वार्ड नं0 16, वार्ड नं0 27, 2सी0 विडो होम, एन0एच0-1, 27ए0 क्षेत्र, एन0एच0-1 जी0-ब्लाॅक, गांव सेहतपुर वार्ड नं0 23, गांव मुजेसर, नेहरू कालोनी, गांव भांकरी वार्ड नं0 16, डी0ए0वी0 स्कूल सैनिक कालोनी, संजय कालोनी, भीमसेन कालोनी, सैक्टर-11 डी0-ब्लाॅक, गांव अनंगपुर, सैक्टर-31 मैन रोड़, सोनिया नगर, लक्की कालोनी, सैक्टर-11 बी-ब्लाॅक, गोपाल कुण्ज वाल्मिकी पार्क, सैक्टर-16ए0 गौड़ पाकेट, सैक्टर-21सी0, एन0एच0-5 जे0-ब्लाॅक, कृष्णा कालोनी वार्ड नं0-32, 2 नं0 खोखा, अपना पार्क रोड़, सैक्टर-19, दिल्ली मथुरा रोड़ नजदीक सब्जी मण्डी, सूर्या नगर फेस-2 आदि क्षेत्रों में निसंक्रमक दवाई का छिड़काव किया गया। इसके इलावा व्यापक क्षेत्र में फोगिंग भी करवाई हैं। निगमायुक्त डा. यश गर्ग ने शहरवासियों से आज पुनः अपील की है कि वे अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें। नगर निगम से संबधित किसी भी समस्या के लिए प्रातः 9 बजे से सायं 9 बजे के बीच नियंत्रण कक्ष के फोन नं. 0129-2415549, 0129-2411664 पर शिकायत करें। उन्होंने पुनः शहरवासियों से यह जोरदार अपील की है कि वे अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें और इस महामारी को यही सर्वोतम इलाज है।