Connect with us

Faridabad NCR

जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया सफल आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 दिसंबर। जवाहरलाल राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी 2022-23 का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता तथा विज्ञान संकाय की डीन श्रीमती अरुण लेखा की देखरेख में संपन्न हुआ। इस प्रदर्शनी में 3 जिलों नूह, पलवल तथा फरीदाबाद के 14 विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 43 विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किए गए। यह विज्ञान मॉडल विभिन्न शाखाओं जैसे बॉटनी, जूलॉजी मनोविज्ञान, केमिस्ट्री व कंप्यूटर विज्ञान आदि के लिए बनाए गए थे। इन विज्ञान मॉडलों के माध्यम से विद्यार्थियों ने नई नई तकनीकों द्वारा विश्व की समस्याओं जैसे कैंसर व कोविड-19 जैसी बीमारियों से लड़ने के उपाय, ड्रिप सिंचाई वह ड्रोन तकनीक के उपयोग को प्रदर्शित किया। निर्णायक मंडल गुड़गांव, दिल्ली व फरीदाबाद जिले के सीनियर प्रोफेसर और वैज्ञानिकों में से बनाया गया था, जिसने हर शाखा से बेस्ट साइंस मॉडल को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चुना। इस प्रदर्शनी में राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद ने भी केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अब यह प्रतिभागी करनाल में होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे। इस आयोजन की ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि डॉ बी आर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत के कंट्रोलर ऑफ एग्जाम डॉ सुरेश धनेरवाल जी रहे। डॉ सुरेश धनेरवाल ने सभी विज्ञान मॉडल की सराहना करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और विज्ञान को विशेष ज्ञान बताते हुए नवाचार और प्रश्न करने की आदत को आवश्यक बताया।

इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय तिगांव के प्राचार्य श्री राजपाल सिंह तथा राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार ने भी मुख्य अतिथि के रूप में शोभा बढ़ाई। अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को कैश प्राइज और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञान संकाय के सभी प्रोफेसर जिनमें डॉ राजेश कुमार, डॉ शालिनी मल्होत्रा, डॉ विवेक आनंद, अंकित, सुरेश कुमार, अमित कुमार, श्रीमती प्रियंका पाराशर, डॉ पारूल जैन डॉ देवेंद्र, जन्नत खत्री, डॉ ललिता, कुलदीप, नीतू मलिक, डॉ नीनू सैनी व प्रमिला आदि शामिल रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com