Faridabad NCR
साई धाम में धूमधाम से मनाया गया डा.मोतीलाल गुप्ता का 88वाँ जन्मदिन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 दिसम्बर। शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी में डा. मोतीलाल गुप्ता के 88वाँ जन्मदिन को संस्थापक दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिरडी साई बाबा स्कूल की प्रधानाचार्या, शिक्षकों व छात्रों द्वारा डा. गुप्ता की दीर्घ आयु के लिए हवन किया गया। तत्पश्चात आम जनमानस के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया। जन्मदिन के शुभ अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भारत के सुप्रसिद्ध कवियों ने हिस्सा लिया। जिसमें फरीदाबाद के दिनेश रघुवंशी, नोएडा से डा. सरिता शर्मा, इंदौर के दिनेश दिग्गज, मेरठ से तुषा शर्मा, बिहार से शंभू शिखर, गुरूग्राम से सोनिया रूह और नीना सहर ने अपनी कविताओं से सभी का मन मोह लिया। कवि सम्मेलन के संचालक कवि दिनेश रघुवंशी ने डा. गुप्ता के जीवन संघर्ष को कविता के रूप प्रदर्शित किया। उन्होंने संदीप गुप्ता को श्रवण कुमार की उपाधि देते हुए डा. गुप्ता को शुभकामनाएं दी। रंगारंग कार्यक्रमों की श्रंृृखला में शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक और नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में डा. मोतीलाल गुप्ता के पुत्र संदीप गुप्ता, पुत्र वधू पूनम गुप्ता व परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों और शिरडी साई बाबा स्कूल के शिक्षकों ने डा. गुप्ता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी लम्बी उम्र की कामना की। शिरडी साई बाबा स्कूल की प्रधानाचार्या बीनू शर्मा ने आए हुए सभी आगन्तुकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि डा. गुप्ता के सान्धिय में कार्य करना हमारा सौभाग्य है। इसी प्रकार हमें सदैव बाबूजी का आशीर्वाद मिलता रहे। काव्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए इस वर्ष डा. सरिता शर्मा को डा. मोतीलाल काव्य रत्न सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आजाद शिवम दीक्षित ने किया।