Connect with us

Faridabad NCR

विश्व में आईएमटी के एक्सपो मेले से ओद्योगिक नगरी फरीदाबाद को मिल रही है अलग पहचान : उपायुक्त विक्रम सिंह

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :12 दिसम्बर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि विश्व में आईएमटी के एक्सपो मेले से ओद्योगिक नगरी फरीदाबाद को मिल अलग पहचान रही है। उन्होंने कहा कि आईएमटी एक्सपो मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्टार्ट अप इण्डिया की झलक देखने को मिली है। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में सरकारी विभागों की तरफ से आईएमटी के एक्सपो मेले में सहयोग की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। एक्सपो मेले में वैण्डर और उपभोक्ताओं का सीधा संवाद स्थापित का प्लेट फार्म मिला है। जो कि उद्योगिक नगरी फरीदाबाद के उद्योगिक विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
वहीं आज सोमवार को आईएमटी के एक्सपो मेले के अन्तिम दिन हरियाणा पोलुशन बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेन्द्र राव और डीसी विक्रम सिंह कई हस्तियों ने शिरकत की। स्थानीय आईएमटी के एक्सपो मेला-2022 के अन्तिम दिन का समापन अवसर पर हरियाणा पोलुशन बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेन्द्र राव और डीसी विक्रम सिंह कई हस्तियों शिरकत कर मेले का जायजा लिया।
आज सोमवार को मुख्य अतिथि डीसी विक्रम सिंह, हरियाणा पोल्यूशन बोर्ड के चेयरमैन पी. पवेन्द्र राज्य एवं मुख्यमन्त्री के पूर्व राजनैतिक सह कार आलय गौड़ एवं भाजपा वरिष्ट नेता टिपरचन्द शर्मा सहित कई गणमान्य हस्तियों ने शिकायत की।
मेहमानों ने एक्सपो मेले के सभी स्टालो का अवलोकन कर उत्पादों की बारीकी से विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। मेहमानों ने एक्सपो मेले में प्रदर्शनी के किये प्रयासों की भूद्धि भूरि प्रशंसा की एवं सरकार का भविष्य मे ओर प्रदान लगाने का आह्वान किया और पूरा सहयोग का वादा भी किया। प्रदर्शनी के अन्तिम दिन लगभग- 12 हजार लोगो ने उत्पादों को देखा और खरीद के आर्डर दिये। आईटी उद्योगिक इकाईयों के मालिको के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती थी।
उन्होंने बताया कि हमें अपने कारोबार मे बहुत आर्डर मिले हैं। इससे सन्तुष्ट है और आगे फिर प्रदर्शन मे भाग लेंगे। सभी ने पोलुशन बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेन्द्र राव, डीसी विक्रम सिंह सहित अन्य राजनेताओं ने आईएमटी के एक्सपो मेले लगाई गई स्टाल संचालकों को शुभ कामनाएं दी। सफल आयोजन पर आईएसए/ IAF को बधाई दी।
आईएमटी एसोशियन के प्रधान प्रमोद राणा, महासचिव- रश्मिसिह, मीडिया प्रमुख आई सी जैन,
एपीआरओ संजय कुमार, एच एस शेखों, नितिन बरेजा, देवड गोयल, विधी गोयल, दलाल, टेक चौधरी, डी.पी यादव, राजेन्द्र कालरा, असम अवरोल ने स्वागत किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि देवेन्द्र चौधरी निवर्तमान उपमहापौर ने आईएमटी के एक्सपो मेले आयोजन कर्ताधर्ताओं को बधाई के साथ उधर्मीयो की सम्मान प्रदान किया। कालेज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मुख्य अतिथियों को मन्त्र मुक्त कर दिया। एसडीआईएमटी/ SDIMT कालेज तिगाँव से प्रस्तुति की। महशूर पावी गाय शिव ज्योत ने अपनी गायिकी से लोगों का मनोरजन किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com