Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच 30 ने एसआरएस स्कूल से बच्चा अपहरण मामले को सुलझाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच 30 ने इस मामले में स्कूल स्टाफ से पूछताछ की तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके आधार पर मामले में तीन व्यक्तियों पर शक जाहिर हुआ
मामले की जांच के दौरान सामने आया कि यह कोई अपहरण की कोशिश नहीं थी बल्कि एक गलतफहमी का नतीजा था
मामला कुछ इस प्रकार है कि यक्षित और अक्षित दोनों छोटे बच्चे हैं जो एसआरएस स्कूल में पढ़ते हैं
यक्षित के पिता गौरव उस दिन किसी काम से बाहर गए हुए थे इसलिए उन्होंने अपने दोस्त अनुराग को उनके बेटे को स्कूल से लेकर आने के लिए कहा था
अनुराग ने अपने साथी यस और रोहित को गौरव के बेटे यक्षित को स्कूल से लेकर आने के लिए भेज दिया
यस और रोहित ने स्कूल में जाकर स्कूल टीचर को यक्षित को लाने के लिए कहा तो स्कूल टीचर ने अक्षित नाम सुना जो दूसरी कक्षा का छात्र है
स्कूल टीचर ने अक्षित के माता-पिता को फोन करके पूछा कि क्या आपने अपने बेटे को लेने के लिए किसी को भेजा है तो उन्होंने मना कर दिया
अक्षित के पिता को संशय हुआ कि कोई उनके बेटे का अपहरण करने आया था जिसके पश्चात उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दी और थाने में अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई
एक जैसे नाम होने के कारण यह गलतफहमी हो गई थी जिसे पुलिस द्वारा सुलझाया गया