Faridabad NCR
अनुसूचित जातियों की किशोरियों के लिए लिंग संवेदीकरण के अंतर्गत आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 दिसंबर। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, फरीदाबाद श्रीमती मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, फरीदाबाद द्वारा दिनांक 12 से 16 दिसम्बर 2022 तक अनुसूचित जातियों की किशोरियों के लिए के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खेल परिसर सेक्टर-12 में किया गया था।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का समापन आज शुक्रवार दिनांक 16 दिसंबर को किया गया है। प्रशिक्षण शिविर में सेल्फ डिफेन्स ट्रेनर श्रीमती सविता, इंस्पेक्टर, सीनियर सिटीजन सेल एंड कम्युनिटी पुलिसिंग, फरीदाबाद द्वारा प्रत्येक दिन लगभग 20 से 30 किशोरियों को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं एवं किशोरियों के प्रति हो रही अपराधिक घटनाओं को देखते हुए उन्हें आत्मरक्षा के लिए महिलाओं एवं किशोरियों को सशक्त बनाना है। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में किशोरियों को आत्मरक्षा के साथ-साथ विभागीय स्कीमों जैसे वन स्टॉप सेंटर, आपकी बेटी हमारी बेटी तथा बाल संरक्षण इकाई द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।