Faridabad NCR
अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस के प्रतिनिधि मंडल ने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों का किया निरीक्षण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 दिसम्बर। अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस के प्रतिनिधि श्री ह्यूगो और श्री माणिक साहा द्वारा सेक्टर-14 स्थित जिला रेडक्रॉस सोसायटी के नशा मुक्ति केंद्र प्रांगण में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया गया व जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जनकल्याण हेतु चलाई जा रही गतिविधियों की सराहना की। इसके उपरांत प्रतिनिधि मंडल द्वारा फरीदाबाद की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों से साथ ‘कोरोना काल में किये गए सेवा कार्य में मुसीबत तथा उनके समाधान’ विषय पर चर्चा की गई तथा भविष्य में आने वाली वैश्विक आपदा से निपटने के बारे में भी विस्तृत रूप से मंथन किया गया।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा कोरोना काल में रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ की गई सेवा के लिए फरीदाबाद की सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों तथा स्वयंसेवकों का आभार प्रकट किया गया।
ज़िला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव बिजेन्द्र सौरोत द्वारा प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि जनकल्याण में भागीदारी हेतु फरीदाबाद ज़िले की सभी स्वयंसेवक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं हमेशा तत्पर रहती हैं। संवाद के दौरान भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक जगदीश सहदेव, मधुसूदन लड्डा, विमल खण्डेलवाल, उप-संरक्षक बीरेंद्र गौड़ के सहित डॉ. एमपी सिंह, अम्बिका शर्मा, डॉ दुर्गेश शर्मा, नीतू सिंह, बलजीत सिंह, हिमांशु भट्ट, अजय यादव, मनोज बंसल, गजना लाम्बा, सुषमा यादव, राकेश यादव, डॉ. सीपी यादव, रेड क्रॉस के स्टाफ सदस्य पुरुषोत्तम सैनी उपाधीक्षक, इशांक कौशिक डीटीओ ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सुशील कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर, ज्योति शर्मा प्रोजेक्ट डायरेक्टर आदि उपस्थित रहे।