Connect with us

Faridabad NCR

पोषण के स्तर में सुधार लाने हेतु राज्य स्तर पर जिला को प्राप्त हुआ द्वितीय पुरुस्कार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग, फरीदाबाद के द्वारा खेल परिसर के सेमीनार हाल में पोषण अभियान के अंतर्गत पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिला में पोषण अभियान को सफल बनाने पर महिला एवं बाल विकास विभाग, फरीदाबाद को 0-6 वर्ष के बच्चों में पोषण के स्तर में सुधार लाने हेतु राज्य स्तर पर द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अपराजिता ने मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की।
कार्यक्रम में NIT-1 ब्लॉक द्वारा विभाग द्वारा दिए गए GMD उपकरणों की स्टाल लगायी गयी जिसमें 0-6 साल के बच्चों के सही वजन एवं माप लेने बारे बताया गया। फरीदाबाद शहरी द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत हर माह CBE के दौरान आंगनवाडी केन्द्रों पर गर्भवती स्त्रियों की गोदभराई तथा NIT-2 ब्लॉक द्वारा 6 माह से ऊपर के बच्चों को अन्नप्राशन अतिरिक्त उपायुक्त महोदया जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में NIT-2 की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त महोदया ने 0-6 वर्ष के बच्चों में पोषण के स्तर में सुधार हेतु अच्छा कार्य करने वाली 2 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, जिले की सभी सुपरवाइजर, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉक्टर मंजू शेओरण, श्रीमती अनीता गाबा, जिला कर्यक्रम अधिकारी श्रीमती मिनाक्षी चौधरी तथा जिला संयोजक, पोषण अभियान श्रीमती गीतिका सभरवाल को पुरुस्कृत किया।
जिला में पोषण अभियान को सफल बनाने में अन्य विभागों द्वारा किये जा रहे प्रयास एवं सहयोग के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों, आयुष विभाग से डॉक्टर मोहित, चिकित्सा विभाग से डॉक्टर गजराज एवं खेलकूद विभाग से श्री धर्मेन्द्र(एथलेटिक कोच) एवं श्री चेतन कुमार गाँधी को भी अतिरिक्त उपायुक्त महोदया द्वारा सम्मानित किया गया। पोषण अभियान योजना के अंतर्गत पोषण माह में जिला स्तर कु0 याशिका खुराना, सभी परियोजनाओं के Brand Ambassadors श्रीमती सुषमा यादव, अंशु डागर, दृष्टि सिंह, आरुशी चौधरी, डॉक्टर वर्षा एवं प्रियंका को भी योगदान देने हेतु पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में जिला संयोजक विकल लोहिया द्वारा मंच का सफल संयोजन किया गया, कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद ने सभी का धन्यवाद किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com