Faridabad NCR
नीमका गांव में एल.ई.डी लाइटें लगने पर गांव वालों में खुशी की लहर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भारत सरकार के उपक्रम पावर फाइनेंस कॉपोरशन लिमिटेड के सी.एस.आर कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम फरीदाबाद में शमिल किए गए गांवों में एल.ई.डी लाइटों को लगाने की मुहिम के तहत आज नीमका गांव में लाइटें लगाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। यह कार्य जिला सहसंयोजक ज्ञानेन्द्र नागर,पूर्व सरंपच राजवीर,शीशपाल नागर की उपस्थिति में शुरू हुआ जिससे पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर ज्ञानेन्द्र नागर ने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर और निर्वतमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी फरीदाबाद के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ रह है। उन्होनें कहा कि मंत्री जी के आर्शीवाद से अब नगर निगम में शामिल हुए 24 गावों को इसका लाभ मिलेगा और यह सभी गांव दूधिया रोशनी से जगमग होगें। ज्ञानेन्द्र नागर ने कहा कि इसकी लागत 3 करोड़ 71 लाख रूपये आएगी। उन्होने कहा कि सभी गांव के लोग मंत्री जी का तहे दिल से धन्यवाद और आभार प्रकट करते है जिनके प्रयासों से अब गांव के विकास का पहिया भी तेजी से घूम रहा है।