Connect with us

Faridabad NCR

पीएमएफएमई योजना के विस्तार के लिए सरकार और प्रशासन सजग

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 दिसंबर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्यमों को आसान ऋण और तकनीकी सहायता जैसे कई कदम उठाकर सशक्त बनाया जा रहा है। ताकि उनमें दुनिया के बाजारों से प्रतिस्पर्धा की क्षमता बढ़े और वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में केन्द्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत अभियान के मजबूत भागीदार बनें। भारत सरकार की इस पहल से दो लाख से अधिक सूक्ष्म खाद्य उद्यमों को लाभ मिलेगा।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि पीएमएफएमई प्रधानमन्त्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग-इंटरप्राइजेज स्कीम के अन्तर्गत अपने सूक्ष्म खाद्य उद्यमों को बढ़ाने के लिए एवं 35 प्रतिशत की सब्सिडी के साथ बैंक ऋण पाने के लिए उद्यमी https://www.pmfme.mofpi.gov.in/pmfme/#/Home-Page  पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  पीएमएफएमई स्कीम के फायदों की जानकारी देते हुए उन्होंने आगे बताया कि बैंक से लोन लेने पर 35 प्रतिशत सब्सिडी. अधिकतम दस लाख रूपये दिए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा जिले के ओडीओपी उत्पाद के अंतर्गत नए उद्योग लगाने व पहले से स्थापित कोई भी खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी ईकाइयों के लिए भी बैंक से लोन एवं सब्सिडी उपलब्ध होगी और उद्यमी को उत्पादों के लिए ट्रेनिंग और तकनीकी सहायता दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए एक परिवार से केवल एक व्यक्ति पात्र हो, आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना में ऋण प्राप्त करन के लिए उक्त पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उद्यमी उक्त पोर्टल अथवा हैल्पलाइन नं0 01302281089 पर संपर्क कर सकते है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com