Faridabad NCR
शहर की बेटी ने रचा इतिहास, नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में चार स्वर्ण सहित पांच पदक जीते
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शहर की 14 वर्षीय पैरा राइफल शूटर सिमरन शर्मा ने मध्यपऱ्देश के महू की आर्मी शूटिंग रेज में 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार पऱ्दर्शन करते हुए 5 पदक जीते हैं। इसमें 4 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। शहर की बेटी ने 10 मीटर स्टैंडिंग जूनियर में 1 स्वर्ण, 10 मीटर प्रोन जूनियर में 1 स्वर्ण, 50 मीटर प्रोन जूनियर में 1 स्वर्ण, 50 मीटर 3पी जूनियर में 1 स्वर्ण और 50 मीटर 3 पी सीनियर में 1 कांस्य पदक जीता है। सूरजकुंड स्थित चार्मवुड विलेज निवासी सिमरन शर्मा ब्ल्यू एंजल ग्लोबल स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती हैं। सिमरन ने छठी क्लास से ही शूटिंग में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था। अभी तक वह 16 पदक जीत चुकी हैं। इसमें नेशनल में 11 और जोनल में 5 पदक जीते हैं। पिता बृजेश शर्मा और मां पिऱ्यंका पाराशर बेटी की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं। सिमरन का भविष्य में 2024 में पेरिस में होने वाले पैरा ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतना है। इसके अलावा अक्टूबर 2023 में चाइना में होने वाले एशियन गेम्स में भी शिरकत कर देश के लिए पदक लाना है। पिता बृजेश शर्मा का कहना है कि पैरा शूटिंग अध्यक्ष द्रोणाचार्य अवार्डी जेपी नौटियाल और राष्ट्रीय राइफल कोच जीवन राय के मार्गदर्शन में सिमरन लगातार बेहतर खेलते हुए पदक जीत रही है। उनका कहना है कि टी ने शूटिंग में जो लक्ष्य निधारित किए हैं वह निश्चित रूप से एक दिन पूरे करेगी। अपनी कड़ी मेहनत से ही उसने महू में आयोजित नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं।