Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान, एडवोकेट एल एन पाराशर ने फिर की गरीबों की मदद, बार एसोसिएशन कर्मचारियों मैं कंबल वितरण किए

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 दिसंबर। फरीदाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट एल एन पाराशर सामाजिक हित एवं गरीबों के उत्थान के कार्य को लगातार करते रहते हैं, इसी कड़ी में आज उन्होंने अपने चेंबर नंबर 382 कोर्ट बिल्डिंग में बार एसोसिएशन के कर्मचारियों को सर्दी के मौसम में कंबल वितरण किया आप सभी को ज्ञात होगा कि एडवोकेट पाराशर लगातार गरीबों के हितों की एवं फरीदाबाद के अरावली को बचाने से लेकर प्रदूषण के खिलाफ लगातार लड़ाई करते रहते हैं, उन्होंने कुछ महीने पहले बार एसोसिएशन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के फ्री में छह लाख की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी करवा कर उन्हें दी, तथा कई बार राशन वितरण भी कर चुके हैं आज उन्होंने सर्दी के मौसम में सर्द से ठिठुरते हुए अपने बार एसोसिएशन के कर्मचारियों को देखने के बाद कंबल वितरण भी किया जिन्हें पाकर बार एसोसिएशन के सभी कर्मचारी बहुत खुश नजर आए उनसे बात करने पर उन्होंने कहा कि एडवोकेट पाराशर यानी”गुरुजी” लगातार उनकी मदद करते हैं और उनके हित की लड़ाई लड़ने के लिए खड़े रहते हैं।
आपको बता दें एडवोकेट ऐल एन पराशर ने अरावली को बचाने की मुहिम में कई बार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है और उन्होंने फरीदाबाद के बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बार-बार प्रदूषण से बचने के लिए अरावली पर हो रहे खनन के खिलाफ आवाज उठाई है यहां तक कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ भी लगातार चाहे वह नगर निगम हो या कोई अन्य विभाग उसके खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं, इन सभी के साथ एडवोकेट ऐल एन पराशर युवा वकीलों को प्रोत्साहित करने के लिए 10 बार कानूनी किताबें बांट चुके हैं।
एडवोकेट पाराशर से बात करने पर उन्होंने कहा कि वह पुनः 11वीं बार जल्द ही युवा वकीलों को दुर्लभ कानूनी किताबें मुहैया कराएंगे, और उन्होंने यह भी कहा कि वह अरावली पर हो रहे अतिक्रमण, खनन, फरीदाबाद में बढ़ रहे प्रदूषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ते रहेंगे, कंबल वितरण पर पूछने के बाद उन्होंने कहा कि वे गरीबों की मदद करना चाहते हैं इसी कड़ी में उन्होंने आज फरीदाबाद बार एसोसिएशन के कर्मचारियों को सर्दी से बचने के लिए यह कंबल वितरण किया है, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें किसी तरह की राजनीति एवं चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है, यह सब कार्य अपने मन की खुशी के लिए करते रहते हैं।
इस अवसर पर उनके साथ उनके एसोसिएट के सभी युवा एवं वरिष्ठ वकील मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com