Faridabad NCR
उपायुक्त विक्रम ने दी सर्दी से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 दिसंबर। डीसी विक्रम सिंह ने जिला वासियों से सर्दी के बचाव के मद्देनजर जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने आमजन को सलाह देते हुए कहा कि जहां तक संभव हो घर के अंदर ही रहें। ताकि सर्द हवाओं से बचाव हो सके। डीसी विक्रम ने सोशल मीडिया सहित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से मौसम संबंधी जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने आम जनमानस से आह्वान किया कि वे अपने आसपास रहने वाले अकेले व्यक्तियों, विशेषकर वृद्धजनों की देखरेख करें। घर, रहने के कमरे में सर्दी से बचाव के लिए संभावित उपाय जरूर सुनिश्चित करें। इसके लिए गर्म खाद्य एवं पेय पदार्थो का प्रयोग करें तथा गर्म कपड़े पहनकर रखें। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय मफलर व टोपी आदि का इस्तेमाल करें। सर्द हवाओं से बचने के लिए सिर को ढक़कर रखें। शरीर को गीला न रहने दें और गीले होने पर कपड़ों को तुरंत बदलें। शरीर को गर्म रखने के लिए पौष्टिक भोजन करें। शरीर का तापमान कम होने अथवा असामान्य संकेत दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लें।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जो भी इच्छुक व्यक्ति सर्दी से संबंधित वस्तु व कपड़े इत्यादि दान करना चाहते हैं तो वे नेकी की दीवार नाम से संचालित केंद्र पर दान कर सकते हैं।
डीसी विक्रम सिंह ने जिला में चल रहे सभी रैन बसेरों में व्यापक सुविधा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि दिन प्रतिदिन सर्दी बढ़ती जा रही है। ऐसे में कोई भी बेसहारा व्यक्ति बिना छत के खुले में न सोए और ठंड से बचने के लिए रैन बसेरे का सहारा ले। डीसी ने निर्देश दिए है कि जिला में रैन बसेरा की स्थिति बिल्कुल सही रखी जाए और इसमें आने वाले व्यक्तियों को प्रभावी ढंग से आश्रय दिया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बेघर व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से शहर का, विशेषकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अस्पतालों आदि का दौरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि दौरा करने वाले अधिकारी अपने साथ पर्याप्त संख्या में कंबल भी साथ रखें। ताकि बाहर खुले में मिलने वाले लोगों को रैन बसेरा में स्थानांतरित करते समय उन्हें कंबल किए जा सकें। उन्होंने शहर की गैर सरकारी व सामाजिक संस्थाओं से भी आह्वान किया है कि वे जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए कंबल आदि वितरित करें और उन्हें सर्दी से बचाने के लिए हर संभव उपाय करें। उन्होंने सामाजिक संगठनों से आह्वान किया कि सर्दी के मद्देनजर गरीब लोगों के कंबल इत्यादि दान करने के लिए आगे आएं और इस पुण्य के कार्य में प्रशासन का सहयोग करते हुए सहभागी बनें।