Faridabad NCR
शिक्षा की ओर संस्था द्वारा अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 दिसम्बर। शिक्षा की ओर संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बहुआयामी प्रतिभों के धनी बच्ची के लिए एक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए के लिए अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एन.एच.दो स्थित महाबीर कम्यूनिटी सैन्टर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 78 बच्चों को मुख्य अतिथि एनआईटी क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेन्द्र भड़ाना ने प्रथम रहे छात्र को 10 हजार रूपए, द्वितीय छात्र को 5 हजारा रूपए, तृतीय स्थान पर रहे छात्र को 2 हजार रूपए के अलावा ट्रॉफी भेंट कर
सम्मानित किया।
इस मौके पर शिक्षा की ओर से संस्था संतोष कुमार, विक्की कुमार ने मुख्य अतिथि व आए हुए अतिथियों का बुक्के देकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
संतोष कुमार व विक्की कुमार ने बताया कि शिक्षा की ओर संस्था लगातार शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें किताबें, कॉपी व अन्य पाठ्य सामग्री भेंट करते है। इसके अलावा संस्था छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी पूरी-पूरी मदद करती है।
100 स्कूलों के लगभग 1000 बच्चों ने सितम्बर, नवम्बर व दिसम्बर माह में लिखित परीक्षाएं दी थी। जिनमें उत्तीर्ण हुए लगभग 78 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षाविदें को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि आज गरीब, मध्यम वर्गीय बच्चों के लिए प्रदेश की खट्टर सरकार ने सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करते हुए राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल बनाए है। जिनमें एक बड़े कान्वेंट स्कूलों के बच्चों की तरह ही शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियां सिखाई जा रही है। आज इन्हीं बच्चों में से कई बच्चे डाक्टर, आईएएस, आईपीएस, वैज्ञानिक, इंजीनियर बनकर देश की सेवा करेगें। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य ग्रहण करवाएं।
इस मौके पर शिक्षाविद् दिग्विजय भाटी, सतीश भड़ाना, अमित जैन, विकास भाटी, प्रदीप गुप्ता, संतोष कुमार, देवेश सिंह, विक्की कुमार, सुमन चौधरी, काजल, सुमन, श्वेता श्रीवास्तव, रेणु सिंह, पप्पू कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं, अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।