Connect with us

Faridabad NCR

समैरिटन फाउंडेशन दिल्ली की जानी मानी गैर सरकारी संस्था ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम हरियाणा में बांटे 2000 बच्चों को जूते जुराब व अन्य शिक्षण सामग्री

Published

on

Spread the love

Gurugram Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा (0846) जिला गुरुग्राम के प्रांगण में समैरिटन हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन ( SHEF ) के बैनर तले प्रधानचार्य श्री सुशील कुमार कण्व की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय और विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन के अधिकारियों ने बड़ा हृदय रख शिक्षण सामग्री , जूते जुराब व बिसक्ट्स व विभिन्न सामग्री दान की जिसमें 2000 जोड़ी जूते, 2000 जोड़ी जुराबे, 1440 कॉपी, 800 पेन, 800 पेन्सिल, 800, जैमेटरी बॉक्स, 800 एग्जाम बोर्ड, 3800 बिस्किट पैकेट, आदि सामग्री विद्यालय को दान स्वरूप भेंट की।

समैरिटन फाउंडेशन के अध्यक्ष सुचित अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष विक्की सिंघानिया जी , महासचिव संदीप जैन जी , कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता जी , मुख्य सलाहकार कपिल सिंघानिया जी, मुख्य परिचालक/ संरक्षक अधिकारी दीपक सिंघानिया जी, संयुक्त सचिव अभिषेक अग्रवाल जी के कर कमलों से विद्यालय के वर्ष 2023 में रिटायर होने वाले अध्यापकों व 25 नवम्बर 2022 को रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले अध्यापकों को उपहार स्वरूप हेल्थकिट भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए हरियाणवीं समूह नृत्य ने सभी का मन मोह लिया । विद्यालय की संगीत प्रवक्ता श्रीमती डिंपल कपूर का छात्राओं को हरियाणवी लोकगीत नृत्य तैयार करवाने में विशेष योगदान रहा ।
कार्यक्रम को पूर्णतः सफल बनाने में विद्यालय के कक्षा पहली से बारहवीं के समस्त अध्यापक सदस्यों की भूमिका सराहनीय व शानदार रही।
कार्यक्रम का मंच संचालन अर्थशास्त्र प्रवक्ता सुश्री अरविंदर कौर ने बड़े ही शानदार तरीके से कर कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए।

फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों व दानी- दाताओं का विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्व ने हृदय की गहराइयों से बार-बार धन्यवाद किया और विद्यालय परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया। आज इस शुभ अवसर पर उपप्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश दलाल, प्राध्यापक राम किशन वत्स, प्राध्यापक नवीन कुमार भारद्वाज, प्राध्यापिका भावना, प्राध्यापिका सरिता, प्राध्यापिका सरोज शर्मा, प्राध्यापिका शर्मिला यादव, प्राध्यापक ओम प्रकाश, डॉक्टर ओमबीर यादव, प्राध्यापक प्रवीण राठी, प्राध्यापक हेमन्त, प्राध्यापक दिनेश, प्राध्यापक योगिन्दर, प्राध्यापक सत्यप्रकाश, प्राध्यापक रमेश, प्राध्यापिका अरविंदर कौर, प्राध्यापिका डिंपल कपूर, प्राध्यापिका मीना, प्राध्यापिका ज्योति, प्राध्यापिका सोनिया, प्राध्यापिका उर्मिला शर्मा, प्राध्यापिका रिम्मी, प्राध्यापिका सुनीता फाइन आर्ट्स, प्राध्यापिका एकता, प्राध्यापिका स्नेह, प्राध्यापिका सीमा, प्राध्यापिका अनुराधा, लैब असिस्टेंट सुरेश कुमार, मिडिल हैड पवन कुमार गोयल, सुनीता रूहिल ऐ बी आर सी, प्राध्यापक सुरेश तनेजा, हरिंदर पी टी आई, जेबीटी इंचार्ज स्नेह कुमारी, जे बी टी इंचार्ज विजय कुमारी इत्यादि सभी सुहृदय जनों का विशेष योगदान रहा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com