Faridabad NCR
4 दिन पहले गाड़ियों की छतों पर बैठकर हुड़दंगबाजी करने वाले छात्रों की गाड़ियों के पुलिस ने काटे चालान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर 8 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन ने छात्रों को उनके स्कूल प्रिंसिपल और परिजनों के सामने सड़क सुरक्षा की महत्वता के बारे में बताएं और सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि अगली बार ऐसी हरकत करते पाए गए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी
सभी छात्र सेक्टर 7 स्थित सेंट जॉन पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं
24 दिसंबर को स्कूल की छुट्टी के दिन सुबह करीब 11:00 बजे छात्र आफ्टर पार्टी करने के लिए निकले थे
कुछ छात्र गाड़ी की छत पर बैठे हुए थे और कुछ गाड़ियों की खिड़की से बाहर निकलकर हुड़दंगबाजी कर रहे थे
छात्रों ने सीट बेल्ट नहीं पहन रखी थी और न हीं किसी ट्रैफिक नियम का पालन कर रहे थे
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ियों की पहचान करके 5 गाड़ियों के चालान काटे
छात्रों की पहचान करके स्कूल प्रिंसिपल और उनके परिजनों के सामने उन्हें समझाया गया
पुलिस ने छात्रों के परिजनों को भी अपने बच्चों का ध्यान रखने की सलाह दी और आगे से इस प्रकार की हरकत दोबारा करने पर उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी