Connect with us

Faridabad NCR

राजकीय महाविद्यालय में आयोजित हुआ काव्य सम्मेलन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : “कविताएं देश के युवाओं के नाम” राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार  गुप्ता जी के सरंक्षण, डॉ. प्रतिभा चौहान के संयोजन संचालन में विशाल काव्य सम्मलेन आयोजित किया गया। जिस में मुख्य अतिथि के रूप मे फरीदाबाद विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता जी, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप मे सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी मौजूद रहे और विशिष्ट अतिथि नरेंद्र चौधरी प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय, फ़रीदाबाद रहे। वरिष्ठ कवि नरेश नाज ने देश भक्ति की कविताओ से वाह वाही लूटी- “सभी के दिल मिलाने को देश के गीत गाता हूं, जो रूठे हैं मनाने को देश के गीत गाता हूं। अंतरराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी ने शहीदों, किसानों और प्रेम पर एक से बढ़ कर एक मुक्त को स्वरों में पिरोया- अहम, लालच जलन से दूर अब इंसान हो ईश्वर, वतन के वास्ते हर दिल में प्यार हो ईश्वर। डॉ. प्रतिभा चौहान ने कहा- दुख हुए सयाने, सुख  बेमाने, नए ज़माने में सिसकियों के किस्से पुराने। डॉ. वीणा अग्रवाल ने – ए ख़ुदा मेरी कलम में’ शक्ति कुछ ऐसी जगा दो हो गये हैं जो बुतों से ‘प्राण संजीवनी पिला दो” पंक्तियों से काव्य समां बाँधा। श्रीमती नीतू सिंह राय ने अपने मुक्तकों में शहीदों कोनमनकिया-“शहीदों की शहादत को करू मैं किन लफ्जों में बयां, हर शब्द उनकी शहादत पर बौना दिखता है। हास्य कवि श्री देवेन्द्र गौड़ जी ने अपने मुक्तकों से हंसी की लड़ी लगा दी- केजरीवाल का ओड इवन घर मे भी चलाउंगी, एक दिन खाना तुम एक दिन मैं पकाऊँगी “युवा कवि श्री अभिषेक देशवाल ने जोशीले अंदाज में कुछ इस तरह कहा- अगर रौशनी में भी आवाज होती, तो क्या बात होती, ना जरूरत पड़ती गवाहों की ना किसी से पूछ ताछ होती।

कार्यक्रम के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने युवाओं को साहित्य, कविता मे रुचि रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जो कविता, साहित्य में रुचि रखते हैं वो बड़े से बड़े संघर्षों में भी जोश, जुनून से आगे बढ़ते हैं, कभी अवसाद से नहीं घिरते। अंत मे प्राचार्य डा. महेन्द्र कुमार गुप्ता जी ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया और काव्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए श्रीमती शालिनी शर्मा, श्रीमती ज्योत्सना जून, राजेश कुमार, दिनेश जून, डा.राजेन्द्र कुमार, डा. उपासना शर्मा, शशि कुमार, श्रीमती चारु, स्रीमती, निशा रानी श्रीमती उषा और श्रोताओं में लगातार बने रहे देवेन्द्र चौहान, सुखबीर, राजेश भाटी, पिंकी, गायत्री, जयवीर एन.सी.सी कैडेट्स एवं स्वयं सेवक राष्ट्रीय सेवा यौजना तथा कर्मचारियो/अधिकारियों आदि सभी का शुक्रिया किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com