Faridabad NCR
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आमजन को मानकों की महत्वत्ता बारे किया गया जागरुक
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 दिसंबर। भारतीय मानक ब्यूरो के फरीदाबाद शाखा कार्यालय द्वारा आज शुक्रवार को मानकों की महत्वत्ता के बारे आमजन को जागरुक करने हेतु मेन मार्केट एनआईटी-1 फरीदाबाद में नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को मानक जैसे आईएसआई मार्क, हॉलमार्क, BIS Care App के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर उम्र के लोगों ने हर्षोल्लास से भाग लिया।
भारतीय मानक ब्यूरो भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है। यह उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। इसका उद्देश्य भारत वासियों को गुणवत्ता के लिए जागरूक करना है।