Faridabad NCR
नव वर्ष पर फरीदाबाद पुलिस 25 से अधिक प्रकार के फूलदार पौधों की लाखों पौध मुफ्त बांटकर शहरवासियों के साथ खुशियां बाटेगी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : समाज के लिए कुछ हटके करना फरीदाबाद पुलिस की हमेशा से पहचान रही है। नागरिकों को खुशियां बांटने में फरीदाबाद पुलिस हमेशा आगे रहती है और इस प्रकार का कोई भी मौका नहीं छोड़ती। नववर्ष के उपलक्ष में जहां एक तरफ लोग एक दूसरे को मिठाइयां बांटते हैं, पार्टी करते हैं या महंगे गिफ्ट भेंट करते हैं वहीं फरीदाबाद पुलिस फूलों की पौध बांटकर लोगों के जीवन में नया रंग भरने का सराहनीय कार्य कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस जॉय ऑफ शेयरिंग सेलिब्रेट कर रही है। इसका अर्थ है कि खुशियां हमेशा बांटने से बढ़ती है और बांटने से मन को सुकून और शांति का अहसास होता है। इसीलिए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने नववर्ष के उपलक्ष को पौधे बांटकर सेलिब्रेट करने का निश्चय किया है। पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस लाइन में 25 से अधिक प्रकार के फूलों की लाखों पौध तैयार करवाई गई है जिसमें Biocarve, Pepper,Clarkia,Dianthus,Calendula,Moluccella,Salvia,Gypsophilla,Phlox,Tinctoria,Chrysanthemum, Sweet William, Gazania, Spider flower, California poppy, Coreopsis, Larkspur, Nagrota, Petunia, Ice, White Stock,Pansy, Stock, Evening Primerose, Alyssun जैसे विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे फूल है। कोई भी व्यक्ति जो पौधे लगाने का इच्छुक है वह पुलिस लाइन सेक्टर 30 से मुफ्त में प्राप्त कर सकता है। फूलदार पौधे लगाने से घर की खूबसूरती बढ़ती है और पौधे लगाने से अन्य बहुत सारे फायदे भी होते हैं इसीलिए नागरिक अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने जीवन को खुशियों से भरें।