Connect with us

Faridabad NCR

संसार में गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना पुण्य का कार्य : लखन सिंगला

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : नववर्ष की पूर्व संध्या पर हर वर्ष की भांति ओल्ड फरीदाबाद के ऐतिहासिक पथवारी मंदिर में विशाल कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान गरीब, जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने शिरकत की और इस पुण्य के कार्य में अपनी भागेदारी निभाई। इस अवसर पर लखन कुमार सिंगला ने कहा कि संसार में गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे पुण्य का कार्य है। समाज में ऐसे हजारों लोग आज भी है, जो साधन सम्पन्न न होने के चलते इस कपाकपाती ठंड में बिना गर्म कपड़ों के ठिुठरते रहते है, ऐसे गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करना एक बेहतर और परोपकारी कार्य है। इस दौरान उन्होंने गरीब बुजुर्ग महिलाओं, बुजुर्गों सहित विकलांगों को भी कंबल वितरित किए। वहीं समाजसेवी अनिल सिंगला ने बताया कि वह हर वर्ष पथवारी मंदिर में गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करते है, आज इस कार्यक्रम के दौरान करीब 600 लोगों को कंबल वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि संसार में अच्छाई-बुराईयों से दूर हटके लोगों की सेवा करनी चाहिए क्योंकि ईश्वर की नजर में गरीब-अमीर सभी एक समान है, इसलिए अगर भगवान आपको दूसरे की मदद करने के लायक बनाया है तो गरीबों की मदद अवश्य करनी चाहिए क्योंकि इससे बड़ा परोपकारी का कार्य कोई नहीं हो सकता। कार्यक्रम में  पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, टीटू मंगला, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नितिन सिंगला, सुरेंद्र अग्रवाल, युवा समाजसेवी तरुण सिंगला, टीकाराम नागर, विजय भीम बस्ती, सुभाष मंगला, सुधीर सिंगला सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com