Connect with us

Faridabad NCR

सभी जीवों को है आजादी से जीने का हक : राजेश नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विधायक राजेश नागर ने आज नववर्ष के अवसर पर बेजुबान परिंदों को खुले आकाश में उडऩे के लिए आजाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी से जीने का सभी को हक है।

नागर ने कहा कि भगवान ने ही हर जीव को जन्म दिया है और उसे जीने के लिए धरती, प्रकृति और आकाश दिए हैं। सभी जीवों का एक ही पिता है इसलिए हम सभी को आपसी सहमति से आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि बेजुबान पङ्क्षरदों को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि आजादी कितनी कीमती स्थिति है जिसे हर जीव प्राप्त करना चाहता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने अपने जीवन में कुछ दिन ऐसे निकालने चाहिए कि जब हम प्रकृति के साथ रह सकें। जीवों के साथ जीवन बिता सकें और इस प्रैक्टिस को अपने परिवार और समाज में भी लागू करना चाहिए कि जिसमें हम सभी आपस में सहोदर की तरह रहें।

पक्षियों को आजाद करते हुए विधायक राजेश नागर के साथ भाजपा नेता प्रहलाद शर्मा, अमन नागर, शिशु अवाना, विक्रम प्रताप सरपंच तिगांव, वेद प्रकाश सरपंच तिगांव, सुरेंद्र बिधूडी, अमित भारद्वाज, लालजी मिश्रा, राजेश तंवर, दयानंद नागर आदि अनेक गांवों के सरपंच, पंच मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com