Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के पूर्व उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने आज कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे डॉक्टर्स की मदद के लिए फरीदाबाद के सभी डॉक्टर्स को सेफ्टी किट उपलब्ध कराने का ऐलान किया। हमेशा से ही सेवा कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेने वाले विपुल गोयल की इस पहल का फरीदाबाद के तमाम डॉक्टर्स एवं लोगों ने स्वागत किया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को लॉक डाउन के दौरान पशु पक्षियों के खाने-पीने के लिए अभियान की भी शुरूआत की। उन्होंने पक्षियों, कुत्तों और गायों के लिए कई जगहों पर खाने का इन्तजाम कराया। इसके अलावा विपुल गोयल ने अपने कार्यालय पर लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग का भी इंतजाम किया, ताकि खाने एवं काम-धंधे के अभाव में पलायन करने वाले लोगों का मेडिकल चैअपक कराया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सरकार की बड़ी जिम्मेदारी है कि लाखों की संख्या में पलायन करने वाले यात्रियों को खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराया जाए और इसके बावजूद भी जो पलायन कर रहे हैं उनका मेडिकल चैकअप अवश्य कराया जाए। इस अवसर पर फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के चेयरमैन विपुल गोयल ने कोरोना से लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर को सेफ्टी किट वितरित किए। विपुल गोयल ने फरीदाबाद के सभी उच्च अधिकारियों को बुलाकर फरीदाबाद से गुजर रहे मजदूरों के हेल्थ चेकअप और खाने पीने का इन्तजाम करने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी सक्षम लोगों से 21 दिन के लॉक डाउन में पशु पक्षियों की सेवा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि घर में एक रोटी कुत्ते एवं गाय के नाम की अवश्य रखें, ताकि उनका पेट भर सके।